TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: इस साल रक्षा बंधन-शिवरात्रि समेत इन व्रत-त्योहार पर रही भद्रा, पूजा के लिए मिला बहुत ही कम समय

Festivals That Celebrated Under The Shadow Of Bhadra In 2025: धार्मिक दृष्टि से साल 2025 बेहद खास रहा. हालांकि, इस वर्ष कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पर भद्रा का अशुभ साया भी रहा, जिस कारण पूजा के लिए बहुत ही कम समय मिला. चलिए जानते हैं कि भद्रा काल क्या होता है और 2025 में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पर भद्रा रही.

Credit- News24 Graphics

Festivals That Celebrated Under The Shadow Of Bhadra In 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए भद्रा काल का खास महत्व है, जिस दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी भद्रा सूर्य देव और माता छाया की पुत्री हैं, जो रिश्ते में शनि देव की बहन लगती हैं. माता भद्रा का जन्म राक्षसों के संहार के लिए हुआ था, लेकिन उनकी क्रोधी प्रकृति से मनुष्य और देवतागण परेशान हो गए थे. देवी भद्रा को नियंत्रित करने के लिए ब्रह्मा जी ने उन्हें पंचांग में विशेष स्थान भद्रा के रूप में दिया.

माना जाता है कि भद्रा काल में किए गए कार्यों के सफल होने की संभावना बहुत कम होती है. हालांकि, साल 2025 में कई व्रत-त्योहार भद्रा के साये में मनाए गए. आज हम आपको पंचांग की मदद से उन व्रत-त्योहार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर भद्रा का साया रहा.

---विज्ञापन---

जनवरी 2025

  • 3 जनवरी 2025- पौष विनायक चतुर्थी
  • 7 जनवरी 2025- मासिक दुर्गाष्टमी
  • 10 जनवरी 2025- पौष पुत्रदा एकादशी
  • 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा व्रत, महाकुंभ शुरू और लोहड़ी
  • 17 जनवरी 2025- सकट चौथ
  • 27 जनवरी 2025- मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत

फरवरी 2025

  • 1 फरवरी 2025- विनायक चतुर्थी
  • 2 फरवरी 2025- बसंत पंचमी
  • 8 फरवरी 2025- जया एकादशी
  • 12 फरवरी 2025- माघ पूर्णिमा व्रत, कुंभ संक्रांति और गुरु रविदास जयंती
  • 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि

मार्च 2025

  • 3 मार्च 2025- विनायक चतुर्थी
  • 10 मार्च 2025- आमलकी एकादशी
  • 13 मार्च 2025- होलिका दहन और फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
  • 17 मार्च 2025- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
  • 21 मार्च 2025- शीतला सप्तमी
  • 27 मार्च 2025- मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत

अप्रैल 2025

  • 1 अप्रैल 2025- विनायक चतुर्थी
  • 8 अप्रैल 2025- कामदा एकादशी
  • 12 अप्रैल 2025- हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा व्रत
  • 16 अप्रैल 2025- विकट संकष्टी चतुर्थी
  • 26 अप्रैल 2025- मासिक शिवरात्रि

मई 2025

  • 1 मई 2025- विनायक चतुर्थी
  • 8 मई 2025- मोहिनी एकादशी
  • 11 मई 2025- नरसिंह जयंती
  • 12 मई 2025- बुद्ध पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा व्रत
  • 15 मई 2025- वृषभ संक्रांति
  • 16 मई 2025- एकदंत संकष्टी चतुर्थी
  • 23 मई 2025- अपरा एकादशी
  • 25 मई 2025- मासिक शिवरात्रि
  • 26 मई 2025- वट सावित्री व्रत
  • 30 मई 2025- विनायक चतुर्थी

जून 2025

  • 6 जून 2025- निर्जला एकादशी
  • 10 जून 2025- व्रत सावित्री पूर्णिमा व्रत
  • 11 जून 2025- कबीरदास जयंती और ज्येष्ठ पूर्णिमा
  • 14 जून 2025- कृष्ण पिंगल संकष्टी चतुर्थी
  • 21 जून 2025- योगिनी एकादशी
  • 28 जून 2025- विनायक चतुर्थी

जुलाई 2025

  • 6 जुलाई 2025- देवशयनी एकादशी
  • 10 जुलाई 2025- कोकिला व्रत, गुरु पूर्णिमा व्रत और आषाढ़ पूर्णिमा
  • 14 जुलाई 2025- पहला सावन सोमवार व्रत और गजानन संकष्टी चतुर्थी
  • 16 जुलाई 2025- कर्क संक्रांति
  • 23 जुलाई 2025- सावन शिवरात्रि
  • 28 जुलाई 2025- सावन तीसरा सोमवार और विनायक चतुर्थी

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल ‘मंगल’ का 7 बार राशि और 14 बार नक्षत्र गोचर हुआ, जानें किन राशियों पर पड़ा शुभ-अशुभ प्रभाव

---विज्ञापन---

अगस्त 2025

  • 5 अगस्त 2025- सावन पुत्रदा एकादशी
  • 8 अगस्त 2025- हयग्रीव जयंती और वरलक्ष्मी व्रत
  • 9 अगस्त 2025- रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा व्रत
  • 12 अगस्त 2025- कजरी तीज, बहुला चौथ और संकष्टी चतुर्थी
  • 15 अगस्त 2025- जन्माष्टमी
  • 21 अगस्त 2025- पर्यूषण पर्व शुरू
  • 27 अगस्त 2025- गणेश चतुर्थी
  • 31 अगस्त 2025- राधा अष्टमी और महालक्ष्मी व्रत शुरू

सितंबर 2025

  • 3 सितंबर 2025- परिवर्तिनी एकादशी
  • 4 सितंबर 2025- वामन जयंती
  • 7 सितंबर 2025- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत और चंद्र ग्रहण
  • 10 सितंबर 2025- विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
  • 17 सितंबर 2025- एकादशी श्राद्ध, इंदिरा एकादशी और कन्या संक्रांति
  • 19 सितंबर 2025- मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत
  • 25 सितंबर 2025- विनायक चतुर्थी

अक्टूबर 2025

  • 3 अक्टूबर 2025- पापांकुशा एकादशी
  • 6 अक्टूबर 2025- कोजागर पूजा और शरद पूर्णिमा
  • 13 अक्टूबर 2025- अहोई अष्टमी
  • 20 अक्टूबर 2025- नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजा और दिवाली
  • 25 अक्टूबर 2025- विनायक चतुर्थी

नवंबर 2025

  • 1 नवंबर 2025- देवउठनी एकादशी
  • 2 नवंबर 2025- तुलसी विवाह
  • 4 नवंबर 2025- बैकुंठ चतुर्दशी और मणिकर्णिका स्नान
  • 5 नवंबर 2025- देव दिवाली, गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा
  • 8 नवंबर 2025- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
  • 15 नवंबर 2025- उत्पन्ना एकादशी
  • 18 नवंबर 2025- मासिक शिवरात्रि
  • 24 नवंबर 2025- विनायक चतुर्थी

दिसंबर 2025

  • 1 दिसंबर 2025- मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती
  • 4 दिसंबर 2025- अन्नपूर्णा जयंती, दत्तात्रेय जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा
  • 7 दिसंबर 2025- अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
  • 24 दिसंबर 2025- विनायक चतुर्थी
  • 27 दिसंबर 2025- गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 30 दिसंबर 2025- पौष पुत्रदा एकादशी
  • 31 दिसंबर 2025- बैकुंठ एकादशी

ये भी पढ़ें- Video: इन तिथियों पर जन्मे लोग नहीं बनते भीड़ का हिस्सा, तेज दिमाग और समझदारी से हासिल करते हैं सफलता

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओ पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---