TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

तरक्की से लेकर घर में सुख-शांति के लिए करें फिटकरी के ये महाउपाय, जल्द दिखेगा असर!

फिटकरी से तो आजकल हर कोई वाकिफ है लेकिन क्या आप जानते हैं? फिटकरी हमारे जीवन में काफी नए बदलाव ला सकती है। अगर नहीं, तो आइए जानते हैं फिटकरी के कुछ उपायों के बारे में, जो आपके घर में सुख-शांति और तरक्की का वातावरण ला सकते हैं।

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिटकरी को भारतीय तंत्र शास्त्र में काफी विशेष महत्व दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि फिटकरी में ऊर्जा को शुद्ध करने की शक्ति होती है, जिससे व्यक्ति का मन शांत और स्थिर रहता है। जब व्यक्ति ध्यान या पढ़ाई में बैठता है तो फिटकरी को पास में रखने से नकारात्मक विचार दूर रहते हैं और एकाग्रता बढ़ती है। इसके अलावा फिटकरी का धुआं मानसिक थकान को कम करता है और वातावरण को सकारात्मक बनाता है। फिटकरी का उपयोग सुरक्षा और व्यापार में भी काफी उपयोगी माना जाता है। तो आइए जानते हैं 5 उपायों के बारे में, जिन्हें आप अपनाकर जीवन को सुधार सकते हैं।

व्यापार के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिटकरी बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाती है। अगर आपका व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है या काम में मंदी आ गई है तो एक छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा लेकर लाल कपड़े में बांध दें और अपनी दुकान या ऑफिस के दरवाजे पर लटका दें। इस उपाय से आपके काम में वृद्धि और बरकत होगी।

नजर दोष और सुरक्षा के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिटकरी को तांत्रिक उपायों में बुरी नजर, ईर्ष्या और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा के लिए बहुत ही प्रभावशाली माना गया है। अगर आपको बहुत नजर लगती है तो यह उपाय आपके काफी काम में आ सकता है। इसके लिए एक छोटा फिटकरी का टुकड़ा लें, फिर थोड़ी सी काली सरसों और नमक लेकर इसे एक साथ मिला लें और अपने सिर से सात बार घुमाएं। फिर इसे तवे पर रखकर तुरंत जला दें। इससे नजर दोष दूर होगा और नकारात्मक शक्तियों का असर कम होगा।

 नींद में सुधार के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपको नींद नहीं आती या डरावने सपने आते हैं तो एक फिटकरी का टुकड़ा तकिए के नीचे 7 दिन तक रखकर सोएं। यह उपाय मानसिक तनाव को कम करता है और नींद को गहरा तथा शांत बनाता है।

बच्चों के ध्यान और मानसिक स्पष्टता के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार,  बच्चों की मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिए रोज रात को उनके पढ़ाई के स्थान पर फिटकरी का छोटा टुकड़ा रखें। इससे बच्चे का मन पढ़ाई में लग सकता है।

पढ़ाई के स्थान की शुद्धता और ऊर्जा संतुलन के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार,  पढ़ाई का स्थान शांत और साफ होना चाहिए। कोशिश करें कि स्टडी डेस्क के कोने में फिटकरी का टुकड़ा रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। ये भी पढ़ें- हर दिन स्नान के समय इस्तमाल ये चीजें, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा कमाल! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है


Topics:

---विज्ञापन---