---विज्ञापन---

Vastu Tips: भूल से भी इस दिशा में न रखें डस्टबिन, हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips for Dustbin: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों और टिप्स की मदद घर की नेगेटिव एनर्जी को कम कर घर में खुशहाली बढ़ा सकते हैं। घर में कूड़ेदान को वास्तु नियमों के मुताबिक सही जगह पर नहीं रखने से जीवन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 24, 2024 20:54
Share :
vastu-tips-for-dustbin
वास्तु शास्त्र में कूड़ेदान को भी सही स्थान पर रखने के नियम बताए गए हैं।

Vastu Tips for Dustbin: वास्तु शास्त्र का उद्देश्य जीवन को खुशहाल बनाना है और उन गलतियों को करने से बचाना है, जिससे हमें नुकसान हो सकता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर का डस्टबिन (कूड़ादान) सही जगह पर नहीं होने से फैमिली मेम्बर्स को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गलत दिशा में डस्टबिन रखने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में आर्थिक संकट बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि डस्टबिन को किस दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

पूर्वोत्तर दिशा (Northeast Direction)

भारतीय वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के डस्टबिन को कभी भी घर के अंदर उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना घर के सदस्यों के मन को अशांत बनाता है। वे तनावग्रस्त हो सकते हैं और फाइनली मानसिक रूप से बीमार भी हो सकते हैं। इसका सबसे अधिक असर घर के गार्जियन यानी मुखिया पर हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Astro Tips: घर में नहीं होगी पैसों की कमी, बस तिजोरी में चुपके से रख दें ये एक चीज

दक्षिणपूर्व दिशा (Southeast Direction)

वास्तु ग्रंथों में बताया गया है कि अगर आप डस्टबिन को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर रखते हैं, तो आप जीवन में कभी सेविंग्स (Savings) नहीं कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि घर में रखी सारी जमापूनजी और धन भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। घर के सदस्यों पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है और घर के मुखिया कंगाल हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: आज से शुक्र का मेष में गोचर, बन रहा है ‘त्रिग्रही योग’, 5 राशियों पर होगा जबरदस्त असर

पूर्व और उत्तर दिशा (East and North Direction)

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व दिशा और उत्तर दिशा में भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी इतनी बढ़ जाती है कि घर के लोगों में बेवजह निराशा फैलने लगती है। उनकी पर्सनालिटी का विकास रूक जाता है। उत्तर दिशा में रखा डस्टबिन नौकरी और करियर के बेहतर अवसरों में भी कमी ला सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2024 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें