TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

धार्मिक नगरी मथुरा में Sunny Leone का डीजे शो कैंसिल, न्यू ईयर पार्टी को लेकर क्यों हुआ बवाल

Sunny Leone News: अभिनेत्री सनी लियोनी नए साल के मौके पर मथुरा में डीजे शो में परफॉर्म करने वाली थी. शो का आयोजन धार्मिक नगरी में होने के कारण इसको लेकर विवाद हुआ और रद्द करने की मांग उठी अब इस शो को कैंसल कर दिया गया है.

Photo Credit- News24GFX

Sunny Leone News: सनी लियोनी की न्यू ईयर पार्टी को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद इसे कैंसिल कर दिया गया है. अभिनेत्री सनी लियोनी का यह प्रोग्राम धार्मिक नगरी में हो रहा था ऐसे में साधु-संत इस कार्यक्रम का विरोध में आए और इसको रद्द करने की मांग उठाई. इन्होंने सनी लियोनी के नए साल पर होने वाले डीजे शो के कैंसिल करने और मथुरा में सनी लियोनी की एंट्री पर रोक लगानी की मांग की थी. सनी लियोनी का यह न्यू ईयर पार्टी पर होने वाला डीजे शो रद्द कर दिया गया है.

सनी लियोनी के प्रोग्राम को लेकर विरोध

सनी लियोनी का नए साल का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में हो रहा था इसको लेकर मथुरा के साथु-संतों विरोध किया. कई साधु-संतों और धार्मिक संगठन ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी. संतों का कहना है कि, सनी लियोनी पोर्न फिल्मों से जुड़ी रही हैं. धार्मिक नगरी मथुरा में सनी लियोनी का आना धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसा है. साधु-संतों ने सनी लियोनी के प्रोग्राम को कैंसिल करने और कार्यवाई की अपील की थी. अब यह कंफर्म कर दिया गया है कि, मथुरा में सनी लियोनी की डीजे शो नहीं होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - Mole on Face: अमीर बना सकता है चेहरे पर इस जगह तिल का होना, जानें नाक, होंठ या आंख पर तिल का महत्व

---विज्ञापन---

1 जनवरी को होना था सनी लियोनी का डीजे शो

बता दें कि, सनी लियोनी का डीजे शो मथुरा के एक निजी होटल ललिता ग्रैंड और होटल द ट्रक में होना था. इसे लोगों ने ब्रजभूमि को कलंकित करने वाला बताया. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने इसका कड़ा विरोध किया. बीते सोमवार को साधु-संतों ने मुर्गाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन किया. दिनेश फलाहारी ने जिलाधाकारी को पत्र लिखकर नए साल के इस कार्यक्रम को अश्लीलता और फूहड़ता परोसने वाला बताया और रद्द करने की मांग की थी. अब इसको लेकर फैसला हो गया है सनी लियोनी का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है.


Topics:

---विज्ञापन---