TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

श्री हरि विष्णु के 16 नाम जप से दूर रहेंगी सभी परेशानियां! जानें किस समय होगा ज्यादा फायदा

Shri Hari Vishnu Name Chanting Benefits: शास्त्रों में श्री हरि विष्णु के 16 नाम का वर्णन है, जिनका जाप करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं श्री विष्णु के 16 नाम और उनका जप करने के सही समय के बारे में।

'मंत्रों के महामंत्र' हैं श्री हरि के ये 16 नाम!
Shri Hari Vishnu Name Chanting Benefits: आज के समय में ज्यादातर लोग परेशान हैं। जहां कुछ लोगों को पैसों की कमी के कारण मानसिक तनाव है, तो कुछ गृह क्लेश, नौकरी न मिलना, खराब सेहत और कारोबार में मुनाफा न होना आदि के कारण त्रस्त हैं। ऐसे में यदि कोई बीमारी या महामारी आ जाए, तो इससे स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है। हालांकि शास्त्रों में प्रत्येक समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है। आज हम आपको श्री हरि विष्णु के 16 नाम और उसके जाप के महत्व व फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे नियमित करने से साधक को अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

श्री हरि विष्णु के 16 नाम का महत्व

जो लोग नियमित रूप से पूजा-पाठ नहीं कर पाते हैं, उन्हें देवी-देवताओं के नाम का जाप करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान के नाम जाप से साधक को विशेष लाभ मिलता है। खासतौर पर मानसिक शांति मिलती है, जिसका सकारात्मक असर सेहत पर भी पड़ता है। देवी-देवताओं के नाम का जाप कहीं पर भी किया जा सकता है। इसके लेकर कोई सख्त नियम नहीं हैं। शास्त्रों में श्री हरि विष्णु के 16 नाम के जाप का खास महत्व है। माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से शाम के समय श्री हरि विष्णु के 16 नाम का जाप करते हैं, उन्हें भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में चल रही परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं।

श्री विष्णु के 16 नाम कौन से हैं?

  • विष्णु जी
  • पद्मनाभ जी
  • जनार्दन जी
  • प्रजापति जी
  • त्रिविक्रम जी
  • नारायण जी
  • चक्रधर जी
  • श्रीधर जी
  • गोविंद जी
  • मधुसूदन जी
  • नृसिंह जी
  • जलाशयी जी
  • रघुनंदन जी
  • वामन जी
  • माधव जी
  • वाराह जी

स्तुति का पाठ करना भी होता है शुभ!

श्री हरि विष्णु के 16 नाम का जाप करने के अलावा दुर्गा माधव स्तुति और भगवत गीता के किसी एक अध्याय का नियमित रूप से पाठ करना भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा माधव नाम का 108 बार जाप करने से भी साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। माधव, विष्णु जी और कृष्ण के प्रमुख उपनामों में से एक है। इससे देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है। ये भी पढ़ें- Venus Transit 2024: शुक्र गोचर से बढ़ेगी इन 3 राशियों की परेशानी, पैसों के लिए पड़ सकता है तरसना!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---