Shri Amarnath Yatra 2025 Schedule : इस साल अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए तारीख सामने आ गई है। श्रद्धालुओं के लिए बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। 38 दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू सहित कई वरिष्ठ अफसरों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में अमरनाथ यात्रा पर फाइनल मुहर लगी। श्री अमरनाथ यात्रा का शेड्यूल जारी हो गया। इसे लेकर श्रद्धालु 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। अमरनाथ यात्रा 38 दिनों तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : ‘हर दिन 20 हजार को दर्शनों का सौभाग्य…’ अमरनाथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, टूटे रिकॉर्ड
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ठहराव, लंगर की रहेंगी सुविधाएं
आपको बता दें कि हर साल अमरनाथ यात्रा 45 से 60 दिनों तक चलती थी। पिछले साल भी श्रद्धालुओं ने 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे, लेकिन इस बार सिर्फ 38 दिनों तक ही अमरनाथ यात्रा चलेगी। अमरनाथ यात्रा को लेकर ट्रस्ट और सरकार की ओर से इस बार खास इंजताम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ठहराव और लंगर की विशेष सुविधाएं रहेंगी।
15 मार्च से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर रजिस्ट्रेशन होगा, जिसमें बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएंगे। इस साल के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मार्च 2025 से शुरू हो सकता है। 13 साल कम उम्र के बच्चे और 75 साल से अधिक आयु के लोग पंजीकरण नहीं कर सकते हैं। यात्रियों के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी है।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ से आ रही बस का ब्रेक फेल, चलती बस से कूदे लोग, 10 घायल, देखें Video