Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

शनि देव हों नाराज तो इन अंगों में होता है दर्द! बांसुरी के इस टोटके से मिलेगा छुटकारा

Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन शनि देवता को समर्पित होता है। शनि देवता के नाराज होने से व्यक्ति को सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में कुछ टोटके अपनाकर आप शरीर के हर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

Shaniwar Ke Upay: धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिवार का दिन कर्म के दाता शनि देव और हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि शनि देव को काला रंग अति प्रिय है। इसलिए इस दिन काले रंग की वस्तुओं से जुड़े कुछ उपाय व टोटके करना शुभ माना जाता है। आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए बांसुरी और काले तिल के एक टोटके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आपको सेहत संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। यहां तक कि सर्वाइकल और गठिया का असहनीय दर्द भी कम हो सकता है।

शनि के नाराज होने के संकेत

  • बालों का तेजी से झड़ना
  • माथे पर काले निशान पड़ना
  • बात-बात पर गुस्सा आना
  • समय से पहले दांतों का कमजोर होना
  • दिखाई देने में परेशानी होना
  • घुटने व कंधे में दर्द होना
  • कमर और गर्दन में दर्द होना
  • रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या होना
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: इन 20 गलतियों की वजह से लगता है वास्तु दोष! पंडित सुरेश पांडेय से जानें बचाव के उपाय

बांसुरी-काले तिल का टोटका

शरीर के हर दर्द से छुटकारा पाने के लिए एक काली रंग की बांसुरी लें। अगर काले रंग की बांसुरी नहीं मिलती है, तो घर पर ही आप बांसुरी पर काले रंग का स्प्रे का पेंट कर सकते हैं। जो आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। इसी के साथ एक कटोरी काले रंग के तिल लें। शाम के समय बांसुरी और काले तिल को पीपल के पेड़ के नीचे चुपचाप रख के आ जाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस टोटके को जो व्यक्ति सच्चे मन से करता है, उसे जल्द ही हाथ-पैर के दर्द, सर्वाइकल और गठिया के दर्द आदि से छुटकारा मिल सकता है।

शनिवार के अन्य उपाय

  • शनिवार के दिन एक लोहे का पात्र लें। उसमें सरसों का तेल और एक लाल रंग का फूल रख दें। फिर उसे घर के किसी कोने में रख दें। इस उपाय को करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।
  • शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काले रंग की वस्तुओं का दान करना शुभ होता है। इस दिन आप काले तिल, काले पापड़ और काले रंग के कपड़े आदि का दान कर सकते हैं। इससे आपको पुण्य मिलेगा, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
  • शनि दोष से बचने के लिए हनुमान जी की भी उपासना की जाती है। साथ ही उन्हें सिंदूर अर्पित करना भी शुभ होता है।
ये भी पढ़ें- आज दोपहर 12:29 मिनट से इन 5 राशियों पर होगी पैसों की बौछार! कन्या राशि के स्वामी करेंगे राशि परिवर्तन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---