Shani Signs: हिन्दू धर्म शनि को न्याय का देवता माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यही वह ग्रह हैं जो व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का फल सही समय पर देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि कभी-कभी शनि कुछ छोटे-छोटे संकेत देते हैं, जो यह बताते हैं कि आपके जीवन में सुख और सफलता का दौर आने वाला है. अगर आप इन संकेतों को पहचान लें तो मुश्किल समय जल्दी खत्म हो सकता है. आइए जानते हैं, शनिदेव के ये संकेत क्या हैं, जो अच्छे दिन आने की इशारा करते हैं?
घोड़े की नाल: घर में लाती है खुशहाली
शनिवार को रास्ते में घोड़े की नाल मिलना बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं प्रवेश करती. इसे पुरानी परंपरा में भी भाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना गया है.
---विज्ञापन---
कौआ: देता है शुभ समाचार का संदेश
यदि शनिवार को कौआ घर के बाहर पानी पीते हुए दिखाई दे तो इसे अच्छा संकेत मानें. इसका मतलब है कि जल्द ही आपके जीवन में कोई खुशखबरी आने वाली है. आप अपने दैनिक कार्यों में उत्साह और विश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं.
---विज्ञापन---
काला कुत्ता: सहृदयता से बढ़ता है भाग्य
शनिवार की सुबह काला कुत्ता दिखाई देना भी शुभ होता है. यदि आप इसे रोटी या खाने की सामग्री दें तो आपका भाग्य मजबूत होता है. यह कर्म और दान की शक्ति को दर्शाता है.'
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: कौन सा दोस्त बन जाता है दुश्मन? आचार्य चाणक्य की नीति से जानें उनकी पहचान
काली गाय: मिलती है कार्यों में सफलता
रास्ते में काली गाय का दिखना भी शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि जिस कार्य में आप लगे हैं, उसमें सफलता मिलने वाली है. इसे एक प्राकृतिक संकेत मानकर आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है.
पीपल का पेड़: दिन की शुभता का प्रतीक
शनिवार को घर से बाहर निकलते ही यदि पीपल का पेड़ नजर आए तो समझ लें आपका दिन खुशियों से भरा होगा. यह पेड़ स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
झाड़ू लगाता व्यक्ति: घर में आती है खुशहाली
सफाई करता हुआ व्यक्ति या झाड़ू लगाता इंसान दिखना भी शुभ माना जाता है. यह संकेत है कि आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आने वाली है.
निर्धन व्यक्ति: दान से बढ़ता है भाग्य
शनिवार को कोई भिखारी या गरीब व्यक्ति आपके पास आए तो उसे सहायता से इनकार न करें, उसे कुछ देकर मदद जरूर करें. ऐसा करने से आपके अच्छे कर्मों का फल जल्दी मिलेगा और भाग्य मजबूत होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।