TrendingiranugcDonald Trump

---विज्ञापन---

Sawan 2025: सावन में भूलकर भी महादेव को न चढ़ाएं ये 14 फूल, 10 फल और 10 सामग्री, लग सकता है पाप

Sawan 2025: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, जिस दौरान उन्हें कुछ विशेष चीजें अर्पित करना शुभ होता है। लेकिन आज हम आपको उन फूल, फल और पूजा की चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शिव जी या शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित नहीं करने चाहिए। अन्यथा साधक को पुण्य मिलने की जगह पाप लगता है।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Sawan 2025: शिव भक्तों के लिए सावन माह का खास महत्व है। द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से लेकर 09 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सावन माह में भक्तजन व्रत रखते हैं और उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित करते हैं। मान्यता है कि सावन में यदि कोई भक्त शिव जी की सच्चे मन से पूजा करता है तो उसकी इच्छाएं जरूर पूरी होती हैं।

लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें शिव जी पर भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए। अन्यथा व्यक्ति को पाप लगता है और परेशानियां बढ़ने लगती हैं। चलिए जानते हैं उन 14 फूल, 10 फल और पूजा की 10 चीजों के बारे में, जिन्हें शिव जी और शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित है।

---विज्ञापन---

शिव जी को कौन-से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए?

  • केतकी
  • कमल
  • कंटकारी
  • केवड़ा
  • चंपा
  • वैजयंती
  • मदंती
  • जूही
  • कैथ
  • कदंब
  • बहेड़ा
  • शिरीष
  • अनार
  • लाल रंग के फूल

शिव जी को कौन-से फल नहीं चढ़ाने चाहिए?

  • नारियल
  • केला
  • अनार
  • नारंगी
  • सेब
  • नाशपाती
  • जामुन
  • लीची
  • अंगूर
  • कटहल
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

शिव जी को कौन-सी चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए?

  • हल्दी
  • तुलसी का पत्ता
  • शंख
  • शंख से जलाभिषेक
  • नारियल का पानी
  • कुमकुम
  • रोली
  • तिल
  • खंडित चावल
  • उबला हुआ दूध

सावन सोमवार 2025 की तिथि

  • पहला सावन सोमवार- 14 जुलाई
  • दूसरा सावन सोमवार- 21 जुलाई
  • तीसरा सावन सोमवार- 28 जुलाई
  • चौथा सावन सोमवार- 4 अगस्त

2025 में कब है सावन शिवरात्रि?

द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि का उपवास रखा जाता है। साल 2025 में चतुर्दशी तिथि का आरंभ 23 जुलाई को प्रात: काल 04:39 मिनट से हो रहा है, जबकि समापन 24 जुलाई को सुबह 02:28 मिनट पर होगा। ऐसे में इस बार 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। जबकि व्रत का पारण 24 जुलाई को होगा। इस दिन प्रात: काल 05:38 मिनट के बाद व्रत का पारण करना शुभ रहेगा।

ये भी पढ़ें- Rajyog 2025: शुक्र गोचर से बना केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग, 26 जुलाई तक ये 3 राशियां रहेंगी ठाट-बाट से

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---