Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Samudrik Shastra: शरीर पर ये 8 निशान लाते हैं खुशहाली, लग जाता है धन का अंबार

Samudrik Shastra: प्राचीन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष निशान शरीर पर सिर्फ बनावट नहीं, बल्कि भाग्य और समृद्धि के संकेत हैं. क्या आपके शरीर पर ये 8 शुभ निशान हैं? जानिए कौन-से हैं और कैसे बनाते हैं जीवन खुशहाल.

Samudrik Shastra: प्राचीन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, शरीर पर कुछ निशान सिर्फ शरीर की बनावट नहीं, बल्कि भाग्य और समृद्धि के संकेत भी माने जाते हैं. भारत के इस शास्त्र के अनुसार, ऐसे कुछ विशेष निशान किसी इंसान को जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाने की क्षमता रखते हैं. इनकी संख्या लगभग 8 हैं. यदि आपके शरीर पर ये शुभ निशान हैं, तो आपका जीवन खुशहाली और सफलता से भरा हो सकता है. आइए जानते हैं, ये निशान क्या हैं?

अर्ध चंद्र

शरीर पर अर्ध चंद्र का निशान होना काफी शुभ माना जाता है. यह खासकर करियर और पेशेवर जीवन में ऊंचाइयों का संकेत देता है. ऐसे लोग मेहनत और बुद्धिमत्ता से अपने लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर लेते हैं. अर्ध चंद्र वाले लोग अक्सर नई जिम्मेदारियाँ संभालने में भी कुशल होते हैं.

शंख जैसा निशान

शंख का निशान जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक है. ऐसे लोग अक्सर समाज में सम्मानित होते हैं. परिवार और व्यवसाय में इन्हें सफलता जल्दी मिलती है. शंख का निशान रखने वाले लोग दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनते हैं.

मछली जैसा निशान

शरीर पर मछली के आकार का निशान प्रतिष्ठा और मान-सम्मान का संकेत है. ऐसे लोग समाज में अपनी पहचान बनाने में सक्षम होते हैं. अक्सर ये लोग नेतृत्व और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: Suryagrahan 2026: साल 2026 में कब कब लगेगा सूर्यग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं, जानें सूतक काल

त्रिभुज

त्रिभुज के निशान वाले व्यक्ति के लिए कहा जाता है कि आगे चलकर वो बहुत अमीर होंगे. ये निशान धन और सुख का संकेत देते हैं. ऐसे लोग जोखिम उठाने और निवेश में सफल होने की योग्यता रखते हैं.

तीर-कमान

यदि यह निशान शरीर के निचले हिस्से में हो, तो यह बड़ी उपलब्धियों और सफलता का प्रतीक है. ऐसे लोग कठिनाइयों का सामना भी आसानी से करते हैं. उनका आत्मविश्वास उन्हें हर चुनौती से पार ले जाता है.

हाथ पर तिल

हाथ पर तिल होने वाले लोगों का दांपत्य जीवन खुशहाल होता है. इन्हें परिवार और मित्रों से समर्थन मिलता है. ये लोग अपने रिश्तों में संतुलन बनाए रखने में कुशल होते हैं.

बगल में तिल

यदि किसी के दाहिने हाथ के बगल में तिल या मस्सा है, तो इसका मतलब है जीवन में बड़ी कामयाबी. ऐसे लोग सम्मान और सफलता के साथ अपनी पहचान बनाते हैं. वहीं, यह तिल सावधानी बरतने की चेतावनी भी देता है.

कान पर तिल

कान पर तिल वाले लोगों को बिना संघर्ष के सफलता मिलती है. ये लोग आमतौर पर जीवन में सहजता से अवसरों का लाभ उठाते हैं. उनके जीवन में सुख-शांति और धन की अधिकता रहती है.

ये भी पढ़ें: Tulsi ke Niyam: तुलसी के पास रखी ये 5 चीजें, तो बनते बनते बिगड़ जाएंगे सारे काम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---