TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Samudrik Shastra: शरीर के इन 5 अंगों से जानिए आप धनवान बनने वाले हैं या नहीं!

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि शरीर को देखकर भी किसी के भाग्य के बारे में जाना जा सकता है। चलिए जानते हैं कि अंग कैसे बताते हैं, कोई व्यक्ति धनवान बनेगा या नहीं।

Samudrik Shastra: ये तो सभी जानते हैं कि कुंडली को देखकर किसी के भाग्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शरीर के अंगों को देखकर भी किसी के भविष्य के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र में इसका विस्तार से वर्णन किया गया है। चलिए जानते हैं कि आपके कौन से अंग आपके अमीर बनने का संकेत देते हैं।

1. अंगूठे पर यव का चिह्न

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अंगूठे पर यव यानि जौ का चिह्न होना लकी माना जाता है। जिन लोगों के अंगूठे पर यव का चिह्न होता है, वह व्यक्ति काफी परिश्रमी और धनी होते हैं। अगर अंगूठे पर तीन यव चिह्न बने होते हैं तो यह राजयोग को दर्शाता है। ऐसा व्यक्ति राजा की तरह जीवन जीता है। इतना ही नहीं जिन लोगों के अंगूठे पर यव का चिह्न होता है वह नीतिवान और विद्वान् भी होते हैं।

2. हाथ की रेखाएं

सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिन लोगों की हाथ की रेखाएं गहरी और मुलायम होती है, वे भी धनवान होते हैं। ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। ऐसे लोग जीवनभर आराम की जिंदगी जीते हैं। लेकिन इसके विपरीत जिन लोगों की हाथ की रेखाएं कठोर और उभरी होती है, वे धनहीन होते हैं।

3. हाथ में मंदिर का चिह्न

सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिस व्यक्ति के हाथ में मंदिर या ध्वज का चिह्न होता है, वह बहुत ही भाग्यशाली होता है। ऐसा व्यक्ति महाधनी कहलाता है। ऐसे लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं होती। छोटी सी आयु से ही ऐसे लोग काफी धन कमाने लगते हैं। इसके आलावा ऐसे लोग जो भी काम करते हैं उसमें उन्हें उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलती है।

4. चौड़ी छाती और लंबी नाक

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की नाक लंबी या छाती चौड़ी होती है, वे भी भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग कम उम्र में ही फर्श से अर्श पर पहुंच जाते हैं। इन लोगों को धन कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता।

5. हथेली के मध्य में तिल

सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिन लोगों के हथेली के मध्य में तिल होता है, वे काफी धनवान होते हैं। ऐसे लोगों को समाज में भी सम्मान मिलता है। ऐसे लोग धर्म के साथ-साथ काफी नाम भी कमाते हैं। ये भी पढ़ें-Hast Rekha: हथेली का यह खास निशान देता है अपार धन, नहीं होती है लव मैरिज में कोई परेशानी! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है


Topics:

---विज्ञापन---