Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Moles on Face: चेहरे पर इन जगहों पर तिल होना बनाता है भाग्यशाली, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र?

Moles on Face: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, शरीर के अंगों पर तिल होने का विशेष महत्व होता है. अलग-अलग अंगों पर तिल होने का अलग मतलब होता है. व्यक्ति के चेहरे पर इन 4 जगहों पर तिल होना उसे भाग्यशाली बनाता है. व्यक्ति के चेहरे पर इन जगह तिल हो तो उसके जीवन में सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

Photo Credit- News24GFX

Moles on Face: व्यक्ति के चेहरे पर तिल होना उसके बारे में काफी कुछ बताता है. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, चेहरे पर तिल होना इंसान के लिए भाग्यशाली होता है. किसी के चेहरे पर तिल से उसके भाव, भविष्य, गुण और भाग्य के बारे में जान सकते हैं. चेहरे पर अलग-अलग जगह तिल होना अलग-अलग संकेत देता है. चेहरे पर इन जगहों पर तिल होना इंसान के लिए भाग्यशाली होता है. चलिए जानते हैं कि, कहां तिल होना व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है.

चेहरे पर तिल होना बनाता है भाग्यशाली

गाल का तिल

---विज्ञापन---

ऐसे लोग जिनके गाल पर तिल होता है बड़े ही हंसमुख और मनमौजी स्वभाव के होते हैं. इन लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. यह लोग सकारात्मक सोच वाले होते हैं. जिनके गाल पर तिल होता है वह दूसरों का दिल जीत लेते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - Shaniwar Ke Upay: शनिवार की शाम करें सरसों के तेल से जुड़े उपाय, शनिदेव दूर करेंगे हर मुश्किल

माथे का तिल

माथे पर तिल होना दर्शाता है कि, व्यक्ति शांत स्वभाव वाला है. ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं. जिसके माथे पर तिल होता है वह भाग्यशाली होता है. ऐसे लोग अधिक मेहनती होती हैं.

होंठ का तिल

होंठ पर तिल होना सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक बेहद शुभ होता है. यह इंसान की सुंदरता को बढ़ाता है. जिनके होंठ पर तिल होता है वह लोग बातूनी स्वभाव के होते हैं. इन लोगों को लाइफ पार्टनर से भरपूर प्यार मिलता है. यह लोग खाने के शौकीन होते हैं.

नाक पर तिल

नाक के ऊपर तिल होना व्यक्ति के लिए सौभाग्य का प्रतीक होता है. इन लोगों को भाग्य का साथ मिलता है और जीवन में खूब तरक्की करते हैं. जिनके नाक पर तिल होता है वह लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं. यह लोग लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---