TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Salary Hike Tips: नौकरी वालों के लिए ये हैं रामबाण वास्तु उपाय, सैलरी और सेविंग दोनों में आएगा जबरदस्त उछाल

Salary Hike Tips: नौकरी करते हैं लेकिन सैलरी नहीं बढ़ रही और बचत हमेशा जीरो रहती है? मेहनत के बाद भी तरक्की अटकी है? आइए जानते हैं, कुछ आसान लेकिन रामबाण वास्तु उपाय किस्मत बदल देते हैं और घर के छोटे बदलाव से सैलरी और सेविंग दोनों बढ़ सकती हैं.

Salary Hike Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नौकरी करने के बाद भी कई लोगों को पैसों की तंगी महसूस होती है. सैलरी आती है, पर बचत नहीं हो पाती. कई बार मेहनत के बाद भी तरक्की रुक जाती है. ऐसे में वास्तु के कुछ आसान उपाय मदद कर सकते हैं. ये उपाय रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे बदलाव लाकर सकारात्मक असर दिखाते हैं. आइए जानते हैं, कुछ रामबाण वास्तु उपाय, जिससे सैलरी और सेविंग दोनों में जबरदस्त उछाल आ सकते हैं.

शुक्रवार का खास महत्व

वास्तु और धार्मिक मान्यताओं में शुक्रवार को धन और सुख से जोड़ा जाता है. इस दिन किए गए छोटे प्रयास आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक माने जाते हैं. नौकरी करने वालों के लिए यह दिन विशेष रूप से उपयोगी माना जाता है.

---विज्ञापन---

सैलरी बढ़ाने के सरल उपाय

अगर आप जॉब करते हैं और सैलरी लंबे समय से नहीं बढ़ी है, तो शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे थोड़ी मिठाई और साफ पानी रखें. इसके बाद कुछ देर शांत मन से परिक्रमा करें. ऐसा माना जाता है कि इससे करियर में रुकावटें कम होती हैं. इसी दिन पीपल का छोटा पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है. इससे कार्यस्थल पर स्थिरता और सम्मान बढ़ता है.

---विज्ञापन---

कर्ज और आर्थिक दबाव से राहत

अगर कर्ज का बोझ परेशान कर रहा है, तो शुक्रवार को नीम की एक टहनी धो लें. उसे शीशे के बर्तन में नमक मिले पानी के साथ रखें. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक माना जाता है और खर्च पर नियंत्रण लाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Plant Vastu Tips: मनी प्लांट से भी अधिक शुभ माना जाता है ये पौधा, लगाने से जल्द ही भरने लगती है खाली जेब

संपत्ति और बचत बढ़ाने के उपाय

संपत्ति बढ़ाने की इच्छा रखने वालों के लिए शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को गुलाबी फूलों की माला अर्पित करना शुभ माना जाता है. इसके बाद दीप जलाकर पूजा करें. इसी दिन छोटी बालिकाओं को सफेद रंग की मिठाई दान करने से धन से जुड़ी अड़चनें कम होती हैं और बचत की आदत मजबूत होती है.

कारोबार और अटका धन

अगर कारोबार ठीक नहीं चल रहा, तो शुक्रवार को गुलाबी फूल पर विराजित देवी लक्ष्मी का चित्र घर या दुकान में स्थापित करें. चित्र पर गुलाब का इत्र अर्पित करें और उसी इत्र की हल्की सुगंध लगाकर काम पर जाएं. यदि धन कहीं फंसा है और वापस नहीं आ रहा, तो शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों में मिठाई और कपड़े बांटें. दान से मन को संतोष मिलता है और आर्थिक रास्ते खुलते हैं.

करें ये भी उपाय

घर और कार्यस्थल को साफ रखें. टूटे सामान को हटा दें. उत्तर दिशा में गंदगी न रखें. ये छोटे नियम भी सैलरी और सेविंग दोनों पर सकारात्मक असर डालते हैं.

यह भी पढ़ें: Zodiac Personality Traits: इन 5 राशि वालों के हाथ में कभी नहीं टिकता है धन, जानें क्यों होते हैं बेहद खर्चीले

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---