TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Purnima 2026 Date: 2026 में कब-कब है पूर्णिमा व्रत? यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें इस तिथि का महत्व

Purnima 2026 Date: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का दिन बहुत ही खास होता है. यह दिन पूजा-अर्चना के लिए शुभ होता है. साल 2026 में 13 पूर्णिमा तिथि पड़ रही हैं. आप यहां पूर्णिमा तिथि की पूरी लिस्ट सटीक तारीख के साथ देख सकते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Purnima 2026 Date: हर महीने में शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि यानी पंद्रहवां दिन पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. पंचांग के मुताबिक, हर महीने में एक पूर्णिमा तिथि होती है. हालांकि, इस बार 2026 में 13 पूर्णिमा तिथि मनाई जाएंगी. 2026 में 13 पूर्णिमा का संयोग बन रहा है. पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. आप पूर्णिमा तिथि के महत्व और नए साल 2026 में पड़ने वाली सभी पूर्णिमा तिथि की लिस्ट के बारे में यहां जान सकते हैं.

पूर्णिमा तिथि का महत्व

पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा अपनी पूरी चमक के साथ आकाश में जगमगाता है. यह दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी पूर्ण कला में रहता है. पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. धार्मिक दृष्टि से पूर्णिमा पर व्रत और स्नान-दान का खास महत्व होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - इन 5 राशियों के लिए लकी होगा सर्वार्थ सिद्धि योग, चमकेगा भाग्य और मिलेगी तरक्की

---विज्ञापन---

पूर्णिमा तिथि 2026 लिस्ट (Purnima 2026 Date)

3 जनवरी 2026, शनिवार - पौष पूर्णिमा उपवास
1 फरवरी 2026, रविवार - माघ पूर्णिमा उपवास
3 मार्च 2026, मंगलवार - फाल्गुन पूर्णिमा उपवास
1 अप्रैल 2026, बुधवार - चैत्र पूर्णिमा उपवास

1 मई 2026, शुक्रवार - वैशाख पूर्णिमा उपवास
31 मई 2026, रविवार - ज्येष्ठ अधिक पूर्णिमा
29 जून 2026, सोमवार - ज्येष्ठ पूर्णिमा उपवास
29 जुलाई 2026, बुधवार - आषाढ़ पूर्णिमा उपवास

28 अगस्त 2026, शुक्रवार - श्रावण पूर्णिमा उपवास
26 सितंबर 2026, शनिवार - भाद्रपद पूर्णिमा उपवास
25 अक्तूबर 2026, रविवार - आश्विन पूर्णिमा उपवास
24 नवंबर 2026, मंगलवार - कार्तिक पूर्णिमा उपवास
23 दिसंबर 2026, बुधवार - मार्गशीर्ष पूर्णिमा उपवास

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---