TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Indira Ekadashi: पितृपक्ष में इंदिरा एकादशी की शाम राशि अनुसार करें दान, दूर होंगे सभी कष्ट

Indira Ekadashi 2025: हर साल पितृपक्ष के दौरान इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाता है, जिस दिन जगत के पाहनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हालांकि, इस दिन दान करना भी शुभ होता है। चलिए जानते हैं इंदिरा एकादशी के दिन किस राशि के लोगों के लिए किस चीज का दान करना शुभ रहेगा।

Credit- News 24 Gfx

Indira Ekadashi 2025: हर साल आश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ये एकादशी हर साल पितृपक्ष के दौरान पड़ती है। ऐसे में इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि कार्य करने शुभ रहते हैं। मान्यता है कि जो लोग इस दिन तप-त्याग करते हैं, उन्हें जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य मिलता है।

पूजा-पाठ के अलावा इस दिन दान करना भी शुभ होता है। खासकर राशि अनुसार दान करने से ग्रह दोष और पितृ दोष के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

---विज्ञापन---

राशि अनुसार करें इन चीजों का दान

मेष राशि

मंगल ग्रह की राशि मेषवालों के लिए इंदिरा एकादशी की शाम लाल मिठाई और मसूर की दाल का दान करना शुभ रहेगा। इससे न सिर्फ आपको विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी, बल्कि कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति को भी बल मिलेगा।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

इंदिरा एकादशी की शाम वृषभ राशिवालों के लिए दूध, दही, चीनी और चावल जैसी सफेद चीजों का दान करना शुभ रहेगा। इसी के साथ आप धन का दान भी कर सकते हैं।

मिथुन राशि

यदि आप विष्णु जी को खुश करना चाहते हैं तो इंदिरा एकादशी के दिन सब्जियों का दान करें। साथ ही विष्णु मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से आपको पुण्य जरूर मिलेगा।

सिंह राशि

इंदिरा एकादशी के शुभ दिन गेहूं और गुड़ का दान करना सिंह राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। इससे न सिर्फ आपको पुण्य मिलेगा, बल्कि पितृ भी खुश होंगे।

कन्या राशि

देवी-देवताओं को खुश करने के लिए कन्या राशि के जातक इंदिरा एकादशी की शाम विष्णु जी की पूजा करें और उनके सामने घी का एक दीपक जलाएं। इसी के साथ सुहागिन महिलाओं को हरे रंग की साड़ी का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: पितृपक्ष के पहले दिन चंद्र ग्रहण से इन राशियों को होगा लाभ, पंडित सुरेश पांडेय से जानें 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

तुला राशि

इंदिरा एकादशी के शुभ दिन तुला राशिवालों के लिए चावल या चीनी का दान करना शुभ रहेगा। इसी के साथ आप सफेद रंग के कपड़ों का भी दान कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि

यदि आपके जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं तो इस शुभ दिन गरीबों को गुड़ का दान करें। साथ ही शाम के समय पीपल के पेड़ के पास घी का एक दीपक जलाएं और विष्णु मंत्र का 108 बार जाप करें।

धनु राशि

भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए धनु राशि के जातक इंदिरा एकादशी के शुभ दिन दूध का दान कर सकते हैं। इसी के साथ विष्णु मंत्रों का जाप करना भी शुभ रहेगा।

मकर राशि

इंदिरा एकादशी के शुभ दिन मकर राशिवालों के लिए धन और पीले रंग के कपड़ों का दान करना शुभ रहेगा। इससे न सिर्फ आपके पितृ खुश होंगे, बल्कि पुण्य भी मिलेगा।

कुंभ राशि

यदि आपके जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं तो इस शुभ दिन विष्णु जी की पूजा करें। साथ ही उन्हें फल, फूल, मिठाई और नए कपड़े अर्पित करें। इसी के साथ शाम के समय काले रंग के कंबल का दान करें। इससे आपको पुण्य मिलेगा और जीवन के कष्ट कम होंगे।

मीन राशि

इंदिरा एकादशी के शुभ दिन सबसे पहले भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं और व्रत का संकल्प लें। लेकिन व्रत का पारण करने से पहले पीले रंग के कपड़ों का दान करें और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें। इस उपाय से आपको पुण्य जरूर मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Indira Ekadashi: पितृपक्ष की इंदिरा एकादशी पर करें ये 3 उपाय, पितरों की कृपा से हर इच्छा होगी पूरी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---