TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Numerology: 40 की उम्र के बाद इन 3 तारीखों में जन्मे लोग बनते हैं अचानक अमीर, इनमें से कहीं आप भी तो नहीं!

Numerology: यहां 40 की उम्र के बाद अचानक अमीर बनने वाले जिन 3 तारीखों में जन्मे लोगों की बात की जा रही है, उनके ऊपर उस मूलांक के स्वामी ग्रह का खास प्रभाव होता है। आइए जानते हैं, किस मूलांक की 3 खास तारीखों में जन्मे लोगों में ये विशेषता पायी जाती है?

Numerology: न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष की भविष्यकथन की क्षमता देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. यकीन नहीं होता है कि केवल चंद नंबर के की सहायता से कितनी बड़ी-बड़ी बातें सामने आ जाती है. कमाल की बात ये है कि ये सटीक भी होती हैं. इस शास्त्र की सहायता से जन्म की तारीख से प्राप्त मूलांक को रीड कर न्यूमेरोलॉजी एक्सपर्ट किसी व्यक्ति के पर्सनालिटी, गुणों और भविष्य के बारे में बता देते हैं। यहां 40 की उम्र के बाद अचानक अमीर बनने वाले जिन 3 तारीखों में जन्मे लोगों की बात की जा रही है, उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक के लोगों को अंक ज्योतिष में अत्यंत भाग्यशाली माना जाता है। ये लोग जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखते हैं, लेकिन 40 की उम्र के बाद इनकी किस्मत का चक्र पलट जाता है और ये अचानक धनवान बन जाते हैं।

मूलांक 8 की तारीख

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है। इन लोगों का स्वभाव बेहद शांत, गंभीर, और निश्छल स्वभाव मिलता है. ये प्रायः एकांत में रहना पसंद करते हैं, लेकिन ये लोग अपने लक्ष्य को तय कर पूरा कर जमीन-आसमान एक कर देते हैं। इनकी एक और खासियत से लोग प्रभावित होते हैं, वह है इनका नियम और अनुशासन को कड़ाई से मानना। इसका कारण यह है कि इन लोगों पर इनके मूलांक के स्वामी ग्रह का प्रभाव काफी अधिक होता है।

मूलांक के 8 स्वामी ग्रह

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं. शनिदेव को न्याय और कर्म का देवता माना जाता है. जैसा कि ऊपर बताया गया है, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है. यह माना जाता है कि शनि देव की कृपा से इन लोगों को जीवन में उचित मेहनत से काफी सफलता मिलती है। ये भी पढ़ें: Dussehra 2024: क्यों शुभ है दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी दर्शन? ये 5 कारण जानकर रह जाएंगे हैरान!

दूसरों पर निर्भर रहना नहीं होता है पसंद

मूलांक 8 वाले जातक आमतौर पर मेहनती, ईमानदार, धैर्यवान और जुनूनी होते हैं। शनि ग्रह का प्रभाव होने के कारण इनमें कई सकारात्मक गुण होते हैं। इनमें भविष्य को देखने की क्षमता होती है और वे लंबे समय के लिए योजना बना सकते हैं। ये लोग स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं। ये दूसरों पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते हैं।

40 की उम्र के बाद कमाते हैं खूब धन

आठ मूलांक वाले लोग बहुत समझदार होते हैं, वे हर परिस्थिति में प्रसन्न रहते हैं। समय की पाबंदी इन लोगों एक और खासियत है। इन लोगों को लापरवाही पसंद नहीं होती है। वहीं इन लोगों का भाग्य लगभग 40 वर्ष के बाद चमकता है। शनि देव धीमी गति से चलने वाले ग्रह है। इसलिए वह फल भी देर से देते हैं। ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: इन 9 चीजों के बिना अधूरी रहती है छठ पूजा, 5वां आइटम है बेहद महत्वपूर्ण! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष  शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---