---विज्ञापन---

Numerology: अपनी तेज बुद्धि से खूब धन कमाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, चुटकियों में हल कर लेते हैं मुश्किल काम!

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक खास मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे लोग अपनी तेज बुद्धि से खूब धन कमाते हैं और माना जाता है कि मुश्किल से मुश्किल समस्या चुटकियों में हल कर लेते हैं। यही कारण है कि ये लोग अपनी अपार धन-दौलत कमाकर लग्जरी जिंदगी जीते हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Dec 6, 2024 17:14
Share :
numerology-mulank-5-personality-traits

Numerology: क्या आपने कभी सोचा है कि संख्याएं हमारे जीवन को किस तरह प्रभावित करती हैं? यदि नहीं, तो आपको एक बार किसी अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलॉजिस्ट से जरूर मिलना चाहिए। इसके बाद आप भी संख्याओं के सम्मोहन में हमेशा के लिए बंध जाएंगे। दरअसल, अंक ज्योतिष नंबर्स और जातक (बीच) के बीच के रहस्यमय संबंध को सामने लाता है, जिस पर सहसा यकीन करना मुश्किल होता है। आप जब किसी अंक ज्योतिष एक्सपर्ट के पास जाएंगे, तो पाएंगे कि संख्याएं, जो अपने आप में तो मूक यानी गूंगी होती हैं, अंक ज्योतिष के जानकारों के लिए एक जीवंत संवाद और बातचीत का माध्यम बन जाती हैं?

अंक ज्योतिष में संख्याएं ऐसे-ऐसे रहस्य खोलती हैं, जिन्हें सुनकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। यहां अपनी तेज बुद्धि से खूब धन कमाने और मुश्किल समस्याओं को चुटकियों में हल कर लेने वाले जिन लोगों की बात की बात की जा रही है, वे खास मूलांक की 3 तारीखों से संबंधित माने गए हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

होते हैं तेज-तर्रार और बुद्धिमान

यहां अपनी तेज बुद्धि से खूब धन कमाने और मुश्किल समस्याओं को चुटकियों में हल कर लेने वाले जिन लोगों की बात की बात की जा रही है, वे मूलांक 5 से संबंधित माने गए हैं। अंक ज्योतिष में, मूलांक 5 को बहुत लकी मूलांक माना गया है। इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। ये लोग काफी तेज-तर्रार और बुद्धिमान होते हैं। न्यूमेरोलॉजी के एक्सपर्ट के मुताबिक, इस मूलांक की 3 तारीखों पर जन्मे लोग काफी लकी होने के साथ-साथ साहसी स्वभाव के होते हैं।

---विज्ञापन---

मूलांक 5 के स्वामी ग्रह

मूलांक 5 के लोगों के स्वामी ग्रह बुध हैं, जिन्हें ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। बुध एक तेज चाल चलने वाले ग्रह हैं, जो तेजी से विचार, वाणी और कर्म में परिवर्तन लाते हैं। यही कारण है कि इस मूलांक के लोगों में बदलाव को स्वीकार करने और नई चीजें सीखने की जबरदस्त क्षमता होती है। इनका यह गुण इन्हें औरों से अलग बनाता है।

मूलांक 5 की तारीखें

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है। अंक ज्योतिष में, मूलांक 5 को एक बेहद रोचक और बहुमुखी संख्या माना गया है, जो इसकी शक्ति के विस्तार को दर्शाता है। इन तारीखों में जन्मे लोगों को जब मौका मिलता है, तो ये सफलता और शोहरत के सातवें आसमान पर होते हैं।

हासिल करते हैं बड़ी कामयाबी

ये लोग दृढ़ता और बुद्धिमत्ता के साथ अपने काम करते हैं। साथ ही ये लोग बेहद रचनात्मक होते हैं। ये हर काम पूरी लग्न और मेहनत से करते हैं। यही कारण है इनको जीवन के हर क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल होती है। इन्हें समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है।

चुटकियों में हल कर लेते हैं मुश्किल काम!

मूलांक 5 की इन 3 तारीखों में जन्मे लोग कैसी भी मुश्किल क्यों न हो, परेशान नहीं होते है। ये तुरंत समस्या के समाधान में जुट जाते हैं। कुछ ऐसे प्रॉबलम्स जो लोगों को सुलझाने और काम बनाने में दिनों लग जाते हैं, ये लोग उसे चुटकियों में हल कर लेते हैं। ऐसा लगता है, प्रॉब्लम खुद आकर इन्हें सॉल्यूशन बताती हैं।

मूलांक 5 के लिए करियर

इनकी लेखन क्षमता बेहद अच्छी होती है। ये पत्रकार, लेखक या ब्लॉगर के रूप में सफल होते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी ये लोग सफल हो सकते हैं। ये अच्छे शिक्षक या प्रशासक बन सकते हैं। इनकी बुद्धि और संचार कौशल इन्हें सफल व्यापारी बनाते हैं। यह देखा गया है कि मार्केटिंग और विज्ञापन के क्षेत्र में भी ये लोग बेहतरीन काम करते हैं।

ये दिन और रंग है शुभ

मूलांक 5 वाले लोग नए विचारों और अवसरों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, इसलिए सफेद रंग इनके लिए शुभ होता है। बुध ग्रह का प्रतिनिधि रंग हरा होता है, इसलिए इस मूलांक वाले लोगों को हरा रंग पहनने से शांति और स्थिरता मिलती है। वहीं अंक ज्योतिष में इन लोगों के लिए बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, और शनिवार शुभ माना गया है। इनका शुभ रंग हरा और सफेद होता है।

जब गुण बन जाते हैं अवगुण

कभी-कभी गुण कब अवगुण बन जाते हैं, यह पता ही नहीं चलता है। इसका एक उदाहरण मूलांक 5 के लोगों से दिया जा सकता है। मूलांक 5 वाले लोग साहसी और स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं। ये नए अनुभवों को खोजने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन इनका यही नेचर इनको अस्थिर बना देता है। ये एक जगह पर टिककर नहीं रह पाते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Dec 06, 2024 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें