---विज्ञापन---

सुबह उठकर आप भी देखते हैं आईना? छोड़ दें ये आदत, वरना…

Viewing Mirror in Morning: सुबह उठकर दर्पण यानी देखना एक आम बात है। बहुत से लोगों को ऐसा करने की आदत होती है। आइए जानते हैं, वास्तु एक्सपर्ट्स इस बारे में क्या कहते हैं और सुबह में आईना देखने शरीर और मन पर क्या असर पड़ता है?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 5, 2024 20:59
Share :
Viewing-Mirror-in-Morning
सुबह में आईना देखने की आदत अच्छी या बुरी?

Viewing Mirror in Morning: दिन की शुरुआत शुभ और अच्छी ऊर्जा से होनी चाहिए। बहुत से लोग सुबह उठते ही सबसे पहले दर्पण यानी आईना देखते हैं। वास्तु शास्त्र में इस आदत को अच्छा नहीं माना गया है। वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, अहले सुबह आईना देखने से मन और शरीर पर अच्छा असर नहीं पड़ता है।

आईने की नेगेटिव एनर्जी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में हमारे सोने के बाद आईने के आसपास नेगेटिव यानी नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है। जो लोग सुबह उठते ही आईना देखते हैं, उनके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का असर पड़ता है। नकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवेश करने से थकान महसूस हो सकती है। रोजाना ऐसा होने से स्वाभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है।

---विज्ञापन---

खुद पर संदेह और चिंताएं

जब हम सुबह में सोकर उठते हैं, तब मन सबसे शांत होता है। सुबह-सुबह आईना देखने से अपनी कमियों, जैसे- पिंपल, रिंकल, बालों की सफेदी, दाग-धब्बे आदि पर ध्यान जा सकता है। इससे खुद पर संदेह करने की प्रवृति पैदा हो सकती है, आत्मविश्वास घट सकता है और चिंताएं बढ़ सकती हैं। मान्यता है कि सुबह में सबसे पहले अपना नकल और छाया देखना शुभ नहीं होता है। यह दिनचर्या से भी भटका सकता है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: गलत दिशा में रखी दवाइयां हो जाती हैं ‘बेअसर’, जानें इन्हें रखने की ‘सही दिशा’

---विज्ञापन---

बुजुर्गों की नसीहत

घर के बड़े-बुजुर्ग सुबह में आईना देखने के लिए मना करते हैं। कहते हैं कि सुबह में रोजाना आईना देखने से खुद को खुद की नजर लग सकती है। यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से चहरे के दाग-धब्बे बढ़ सकते हैं।

आप खुद निर्णय करें

आपको बता दें, अलग-अलग संस्कृति में आईने को लेकर भिन्न-भिन्न मान्यताएं है। यदि आप सुबह आईना देखने के बाद नेगेटिव फील करते हैं, तो इससे बच कर रहना बेहतर है। वहीं यदि ऐसा करने से आपमें कॉन्फिडेंस बढ़ता है और पॉजिटिव सोच बनती है, तो सुबह में आईना देखने में कोई बुराई नहीं है।

ये भी पढ़ें: Astro Upay: सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के 5 ज्योतिष उपाय, तीसरा है सबसे कारगर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 04, 2024 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें