TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Money Vastu Tips: शुक्र और शनि होंगे मजबूत, घर ले आएं ये 6 शुभ चीजें, खिंचा आएगा सौभाग्य और पैसा

Money Vastu Tips: घर में धन, सुख और सौभाग्य लाने के लिए वास्तु में कौन-कौन सी चीजें सबसे प्रभावी हैं? क्या आप जानते हैं कि मिट्टी की विशेष वस्तुएं शुक्र और शनि की ऊर्जा को मजबूत कर सकती हैं? जानें 6 सरल उपाय जो घर में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा खींचते हैं.

Money Vastu Tips: घर में सुख, शांति और धन की आवक बढ़ाने के लिए वास्तु में कुछ खास चीजों को रखने की सलाह दी जाती है. विशेष रूप से शुक्र और शनि ग्रह की ऊर्जा को संतुलित करने के लिए मिट्टी की वस्तुएं बहुत लाभकारी मानी जाती हैं. आइए जानें, कौन-कौन सी चीजें घर में सौभाग्य लाती हैं?

मिट्टी की मूर्ति

घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्ति रखने से शुक्र की ऊर्जा मजबूत होती है. इससे धन-संपत्ति की समस्याएं कम होती हैं और घर में शांति बनी रहती है. मूर्ति को पूजा स्थल या हॉल में रखें. यह शनि के बंधनों को भी कम करने में मदद करती है.

---विज्ञापन---

मिट्टी के दीपक

तुलसी के पास मिट्टी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह शुक्र को प्रसन्न करता है और दांपत्य जीवन में मिठास लाता है. साथ ही, शनि दोष से उत्पन्न तनाव कम करने में भी दीपक उपयोगी है. रोज शाम को दीपक जलाने की आदत बनाएं.

---विज्ञापन---

मिट्टी का घड़ा

मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखना घर में ऊर्जा का संचार बढ़ाता है. यह शुक्र और शनि दोनों की ऊर्जा को संतुलित करता है. घड़े को हमेशा भरपूर रखें और इसे घर की उत्तर या ईशान दिशा में रखें. खाली घड़ा रखने से लाभ कम होता है.

यह भी पढ़ें: Puja Path ke Niyam: घर हो मंदिर की पूजा, किन चीजों का दोबारा इस्तेमाल करें और किनका नहीं, जानें जरूरी नियम

मिट्टी के गमले

पौधों को मिट्टी के गमले में लगाना शुक्र की ऊर्जा को सक्रिय करता है. यह घर में सकारात्मक वातावरण बनाता है और धन की आवक बढ़ाता है. साथ ही, शनि की कठोरता को कम करने के लिए भी गमले बहुत उपयोगी हैं.

मिट्टी का कलश

मिट्टी का कलश घर में रखने से शुक्र और शनि दोनों का प्रभाव सुखद बनता है. इसमें सिक्का डालकर पूजा स्थल में स्थापित करने से घर में समृद्धि आती है. कलश को दक्षिण-पूर्व या मुख्य द्वार के पास रखना शुभ माना जाता है.

मिट्टी के खिलौने

मिट्टी से बने खिलौने या सजावटी वस्तुएं ड्रॉइंग रूम में रखने से घर में शुक्र की ऊर्जा बनी रहती है. बच्चों के कमरे में रखने से शनि दोष से होने वाली असावधानी और आलस्य कम होता है.

इसका भी रखें ध्यान

मिट्टी की सभी वस्तुएं समय-समय पर साफ रखें. टूट-फूट होने पर बदल दें. इससे शुक्र और शनि की सकारात्मक ऊर्जा हमेशा घर में बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Chhoti Ayodhya: बिहार के इस गांव को कहते हैं छोटी अयोध्या, यहां के बजरंग बली करते हैं नौकरी की मनोकामना पूरी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---