TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मोबाइल फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना क्यों होता है शुभ? जानिए क्या कहता है शकुन शास्त्र

Shakun Shastra: मोबाइल फोन की स्क्रीन या टेंपर के टूटने से अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शकुन शास्त्र में इसे शुभ भी माना गया है. चलिए जानते हैं कि कब फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना शुभ होता है और उसका जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है.

Credit- News24 Graphics

Phone Ki Screen-Temper Ka Tutna Shubh Hai Ya Ashubh: आज के समय में अधिकतर लोगों के हाथ में आपको मोबाइल फोन दिख जाएगा. ये एक ऐसी लत है, जिससे लोग दूर नहीं रह पा रहे हैं. अब जब व्यक्ति हर समय फोन का इस्तेमाल करेगा या अपने पास रखेगा तो उसका गिरना आम बात है. हालांकि, कई बार फोन के गिरने से स्क्रीन या टेम्पर्ड ग्लास (टेंपर) टूट भी जाता है. आमतौर पर लोग मानते हैं कि ये अशुभ है क्योंकि उनका खर्चा होगा, लेकिन शकुन शास्त्र में इसे शुभ माना गया है.

आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कब मोबाइल फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना शुभ होता है और कब ये अशुभ बन जाता है.

---विज्ञापन---

फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना कब है शुभ?

शकुन शास्त्र की मानें तो कभी-कभार मोबाइल फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना शुभ होता है. दरअसल, स्क्रीन और टेंपर कांच के होते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि कांच का टूटना शुभ होता है, ऐसे में कभी-कभार मोबाइल फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना शुभ होता है. ये संकेत है कि कोई बड़ा संकट टल गया है. इसके अलावा इसे जीवन में स्थिरता व ठहराव आने का भी संकेत माना जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- घर में चुहिया का घूमना या बार-बार चूहों का दिखना कैसा होता है? शकुन शास्त्र से जानें शुभ-अशुभ संकेत

फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना कब है अशुभ?

आएदिन फोन की स्क्रीन या टेंपर का टूटना शुभ संकेत नहीं है. ये दर्शाता है कि आपकी कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति कमजोर है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तो उसके साथ आएदिन अशुभ घटनाएं घटने लगती हैं. अचानक से खर्चे सामने आ जाते हैं, जिसके कारण मानसिक तनाव रहता है.

इसके अलावा थकान, आलस, बाल झड़ना और नाखून का टूटना आदि समस्याएं रहती हैं. साथ ही व्यक्ति की वाणी कठोर हो जाती है और वो अपने हर करीबियों को अपने से दूर करने लगता है.

टूटी स्क्रीन-टेंपर का ग्रहों पर पड़ता है प्रभाव

शकुन शास्त्र में बताया गया है कि ज्यादा समय तक टूटी स्क्रीन या टेंपर को नहीं रखना चाहिए. इससे कुंडली में शनि ग्रह और राहु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है. ऐसे में व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है और कोई भी काम सही से नहीं करता है. इसके अलावा रिश्तों में गलतफहमियां और घर में तनाव रहता है. वहीं, कुछ लोग हर समय बीमार भी रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Shubh-Ashubh Sanket: कुत्ते का बार-बार रास्ता काटना या दिखना है अहम संकेत, जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शकुन शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---