Shivvas Yog On Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या को साल की सबसे बड़ी अमावस्याओं में से एक माना जाता है, जिसका व्रत माघ मास (महीने) की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को रखा जाता है. इस बार आज यानी 18 जनवरी 2026, रविवार को मौनी अमावस्या पड़ रही है. देश के कई राज्यों में मौनी अमावस्या को माघ अमावस्या और दर्श अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखने से मानसिक शांति मिलती है, जबकि गंगा स्नान करने से पाप नष्ट होते हैं. आज के दिन दान करने और स्नान करते समय पितरों को याद करते हुए जल अर्पित करना भी शुभ होता है. मान्यता है कि इससे पितृदोष नहीं लगता है.
मौनी अमावस्या के दिन की सबसे खास बात ये है कि आज शिववास योग बन रहा है, जिस दौरान पूजा व कुछ उपायों को करके महादेव-गौरी जी से मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. आइए अब जानते हैं कि आज मौनी अमावस्या पर कब से कब तक शिववास योग रहेगा और उस दौरान किए जाने वाले एक अचूक उपाय के बारे में.
---विज्ञापन---
आज कब से कब तक रहेगा शिववास योग?
हिंदू द्रिक पंचांग के मुताबिक, आज 18 जनवरी 2026 को पूरे दिन शिववास योग रहेगा. आज शिववास योग के दौरान महादेव, माता गौरी के साथ पृथ्वी पर निवास करेंगे. ऐसे में इस दौरान महादेव के साथ-साथ देवी गौरी की पूजा करना भी शुभ रहेगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिववास योग में की गई पूजा का फल जरूर मिलता है.
---विज्ञापन---
शिववास योग में करने वाला उपाय
आज पूरे दिन ही शिववास योग रहेगा. ऐसे में सुबह जल्दी स्नान आदि कार्य करने के बाद मंदिर घर में बैठें. मौन रहकर मन में महादेव और देवी गौरी का ध्यान करें. अब 108 बार 'ॐ गौरी शंकराय नमः' मंत्र का जाप करें और जाने-अनजाने में किए गए पापों के लिए माफी मांगें. अंत में अपनी इच्छा को बोलें और घी के दीपक से देवी-देवताओं की आरती करें. इस उपाय से आपकी मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 'गुणवती' और 'सोमा धोबिन' की ये कथा पढ़े बिना अधूरा है मौनी अमावस्या का व्रत
मौनी अमावस्या के जरूरी नियम
- मौन व्रत रखें.
- नकारात्मक चीजों से दूर रहें.
- जितना हो सके, उतना कम बोलें.
- पितरों की शांति के लिए पूजा कराएं.
- जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उन्हें अन्न, तिल, गुड़, वस्त्र या धन का दान करें.
मौनी अमावस्या के दिन के शुभ मुहूर्त
- स्नान का उत्तम मुहूर्त: सुबह 05:27 से सुबह 06:21
- पितरों की पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 11:30 से सुबह 02:30
- देवी-देवताओं की पूजा का मुहूर्त: दोपहर 12:10 से दोपहर 12:53
- दान करने का शुभ समय: दोपहर 02:17 से दोपहर 03 बजे
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.