अड़हुल फूल के उपाय
यदि आपका जीवन आर्थिक संकटों से घिरा हुआ है, आमदनी से अधिक खर्च है या जितनी मेहनत करते हैं, उसके मुताबिक धन की आमद नहीं है, तो ज्येष्ठ दुर्गाष्टमी व्रत के दिन देवी माता की विधिवत पूजा करें। इस दिन विशेष रूप से दुर्गासप्तशती के सभी अध्यायों का एकाग्रता पूर्वक पाठ करें। प्रत्येक अध्याय के पाठ की समाप्ति पर अड़हुल या गुड़हल फूल में पीला चंदन लगाकर देवी माता के चरणों अर्पित करें। जल्द ही धन संकट के दुर्योग समाप्त हो जाएंगे।लाल कौड़ी के उपाय
ज्येष्ठ माह की दुर्गाष्टमी तिथि के मौके पर आरोग्य यानी स्वास्थ्य लाभ समेत जीवन में चहुमुंखी प्रगति के लिए लाल कौड़ी के उपाय को बहुत प्रभावशाली माना गया है। देवी दुर्गा की प्रतिमा या उनकी फोटो के सामने एक लाल कपड़े में 7 लाल कौड़ी, लाल चंदन का एक टुकड़ा और एक चांदी का सिक्का रख कर पहले विधिवत पूजा कर लें। पूजा के बाद इन सभी चीजों को कपड़े में भलीभांति बांध कर उनकी पोटली बना लें। फिर उसे अपने घर में धन रखने के स्थान या दुकान की तिजोरी में माता का स्मरण करते हुए रख दें। कहते हैं, इस उपाय से कभी घर में धन की कमी नहीं रहती है। सभी प्रकार के कर्जों से मुक्ति मिलती है।लाल हल्दी और तेजपत्ता के उपाय
जो व्यक्ति बेरोजगार हैं या वैसे लोग जो नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें लाल हल्दी और तेजपत्ता के उपाय करने से करने से लाभ हो सकता है। ज्येष्ठ माह की दुर्गाष्टमी तिथि के दिन देवी माता की विधिवत पूजा करें और उनके चरणों लाल हल्दी की कुछ गांठें और तेजपत्ते अर्पित करें। पूजा संपन्न हो जाने के बाद के लाल कपड़े में इन दोनों सामग्रियों के टुकड़ों से एक ताबीज बनाकर उसे दायीं बांह में बांधें। शीघ्र ही शुभ समाचार समाचार प्राप्त होगा। ये भी पढ़ें: हाथ से पैसा छूटना, घर से निकलते ही बारिश में भीग जाना शुभ या अशुभ, जानें ये भी पढ़ें: इन 5 पेड़ों को ‘आत्माओं का ठिकाना’ क्यों मानते हैं लोग? जानें कितना सच और कितना झूठ?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।