TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Som Pradosh Vrat Upay: आज है मार्गशीर्ष सोम प्रदोष व्रत, करें ये 3 उपाय; खुश होकर महादेव और मां पार्वती हर काम बनाएंगे सफल

Som Pradosh Vrat Upay: आज मार्गशीर्ष यानी अगहन मास का सोम प्रदोष व्रत है, जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित एक अत्यंत पवित्र व्रत है। इस दिन किए गए खास उपाय जल्दी फल देते हैं और जीवन की बड़ी बाधाएं भी दूर होती हैं। आइए जानते हैं, सोम प्रदोष व्रत क्यों विशेष है और किन उपायों से जीवन में सफलता, समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति हो सकती है?

Som Pradosh Vrat Upay: सोम प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित एक अत्यंत पवित्र व्रत है। यह व्रत त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है। जब यह तिथि सोमवार के दिन पड़ती है, तो इसे सोम प्रदोष व्रत कहते हैं। इस दिन का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। इस वर्ष, सोमवार 17 दिसंबर, 2025 को यह व्रत पड़ रहा है,, जो कि आज है और यह मार्गशीर्ष या अगहन मास का प्रदोष व्रत है। आइए जानते हैं क्यों यह व्रत विशेष है और किन उपायों से जीवन में सफलता, समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति हो सकती है।

सोम प्रदोष व्रत क्यों महत्वपूर्ण है?

सोमवार भगवान शिव को समर्पित दिन है। त्रयोदशी तिथि के साथ सोमवार का संयोग होने पर इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है। साथ ही, प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से सभी दुख, कष्ट और पाप नष्ट होते हैं। यह व्रत संतान प्राप्ति, कर्ज मुक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए भी अत्यंत लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भक्त को अखंड सौभाग्य मिलता है और वह शिवलोक में स्थान पाता है।

---विज्ञापन---

शिव सहस्त्रनाम से पाएं सफलता

प्रदोष काल सूर्यास्त से ठीक पहले और बाद का समय होता है, लगभग 45 मिनट का शुभ समय। इस समय भगवान शिव की कृपा अधिक मानी जाती है। इस दौरान शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं। 'शिव सहस्त्रनाम' का पाठ करें या सुनें। माना जाता है कि इससे जीवन के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिलती है और अटके हुए काम पूरे होते हैं।

---विज्ञापन---

समृद्धि के लिए बेल पत्र करें अर्पित

शिव पूजा में समृद्धि और धन-धान्य के लिए बेल पत्र का महत्व अत्यंत है। प्रदोष व्रत की शाम विधिवत पूजा करते हुए शिवलिंग पर 108 बेल पत्र अर्पित करें। प्रत्येक बेल पत्र अर्पित करते समय 'ॐ श्रीं नमः' मंत्र का जाप करें। बेल पत्र पर सफेद चंदन से 'ॐ' लिखकर अर्पित करना विशेष शुभ माना जाता है। यह उपाय घर में स्थायी समृद्धि और सुख-शांति लाता है।

स्वास्थ्य के लिए अर्पित करें अपराजिता फूल

शिवजी को अपराजिता फूल अर्पित करना बहुत फलदायी माना जाता है। सोम प्रदोष व्रत के दिन महादेव और मां पार्वती को अपराजिता फूल चढ़ाएं। साथ ही, शिवलिंग पर काले तिल मिला हुआ जल अर्पित करें। यह उपाय गंभीर रोगों से मुक्ति दिलाता है। उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद देता है। साथ ही, शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें: Shaligram Puja Tips: घर में शालिग्राम रखने के हैं अद्भुत लाभ, लेकिन न करें ये भूल वरना होगा नुकसान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---