Makadi ki Jala: हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, घर को साफ और सुसंगठित रखना केवल आदत नहीं, बल्कि मानसिक शांति से भी जुड़ा होता है. इसलिए भारतीय परंपरा और वास्तु शास्त्र में घर की स्वच्छता को बहुत महत्व दिया गया है. इसी संदर्भ में घर में मकड़ी का जाला बनना अशुभ संकेत माना जाता है. आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या मान्यताएं हैं और इसका व्यावहारिक पक्ष क्या कहता है?
वास्तु शास्त्र की मान्यता
वास्तु के अनुसार, मकड़ी के जाले नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं. घर के कोने, छत या दरवाजों पर जाले दिखना यह संकेत देता है कि वहां ऊर्जा का प्रवाह रुक रहा है. माना जाता है कि इससे घर का संतुलन बिगड़ता है और वास्तुदोष पैदा होता है.
---विज्ञापन---
मन और स्वभाव पर असर
कहा जाता है कि जिन घरों में जाले रहते हैं, वहां रहने वाले लोग मानसिक रूप से उलझन महसूस करते हैं. आलस बढ़ता है. चिड़चिड़ापन आता है. सोच स्पष्ट नहीं रहती. जाल की तरह ही व्यक्ति की योजनाएं भी अटक जाती हैं, ऐसा विश्वास है.
---विज्ञापन---
आर्थिक परेशानी का कारण
वास्तु मान्यताओं में यह भी कहा जाता है कि मकड़ी के जाले आर्थिक रुकावट का कारण बनते हैं. पैसा आता तो है, लेकिन टिकता नहीं. खर्च बढ़ते हैं. बचत करना कठिन हो जाता है. इसी वजह से बड़े लोग समय पर जाले हटाने की सलाह देते हैं.
यह भी पढ़ें: Sadguru Tips: हर दिन पॉजिटिव एनर्जी चाहिए? घर को इन उपायों से रखें शुद्ध, पास भी नहीं आएगी नेगेटिव एनर्जी
घर के माहौल पर प्रभाव
जाले होने से घर गंदा और उपेक्षित लगता है. इससे घर का माहौल अशांत महसूस हो सकता है. मेहमानों पर भी अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता. सकारात्मकता कम होती है और निराशा बढ़ती है, ऐसा माना जाता है.
व्यावहारिक सच क्या है?
धार्मिक मान्यताओं के साथ एक व्यावहारिक सच भी जुड़ा है. मकड़ी के जाले यह दिखाते हैं कि सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. धूल, कीट और एलर्जी बढ़ सकती है. इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. साफ घर में मन हल्का और काम में मन लगता है.
करें ये उपाय
घर की नियमित सफाई करें. कोनों, छत और खिड़कियों पर ध्यान दें. सप्ताह में एक बार झाड़ू या पोछा जरूर लगाएं. धूप और हवा आने दें. इससे न केवल जाले हटेंगे, बल्कि घर में ताजगी भी बनी रहेगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, साफ घर सुख, शांति और सकारात्मक सोच लाता है. इसलिए जालों को नजरअंदाज न करें. समय पर सफाई करें और घर को हल्का और ऊर्जा से भरा रखें.
यह भी पढ़ें: Guru Gaur Gopal Das Tips: खुशियों की गारंटी देते हैं सुबह के 5 रूटीन, बदल जाएगी आपकी जिंदगी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।