TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर में खुदाई के दौरान मिली हजारों साल पुरानी मां भद्रकाली की मूर्ति, दर्शन करने को उमड़ी भीड़

Ma Bhadrakali Idol Found In Jammu & Kashmir: भारत में समय-समय पर खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां व अवशेष मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के चिंगस क्षेत्र में मां भद्रकाली की मूर्ति मिली है, जिसके हजारों साल पुरानी होने की संभावना जताई जा रही है.

Credit- Social Media

Ma Bhadrakali Idol Found During Excavation In Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में चिंगस नामक एक क्षेत्र है, जो इस समय आस्था का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, यहां पर खुदाई के दौरान मां भद्रकाली की एक प्राचीन पत्थर की मूर्ति मिली है. मूर्ति की बनावट और नक्काशी बेहद आकर्षक लग रही है, जिसकी वजह से इसके प्राचीन होने की बात कही जा रही है.

चिंगस क्षेत्र के पुजारियों का कहना है कि ये प्रतिमा एक या दो नहीं, बल्कि हजारों वर्ष पुरानी हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

---विज्ञापन---

संरक्षण की हो रही है मांग

चिंगस क्षेत्र में जिस जगह पर मूर्ति मिली है, स्थानीय लोग उस जगह के संरक्षण की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि उस जगह पर वैज्ञानिक खुदाई होनी चाहिए ताकि जमीन के नीचे यदि ओर प्राचीन मूर्तियां या ऐतिहासिक अवशेष हों तो उन्हें संरक्षित किया जा सके.

---विज्ञापन---

दर्शन करने के लिए उमड़े श्रद्धालु

बता दें कि जब से लोगों को चिंगस क्षेत्र में मूर्ति मिलने की बात पता चली है, तभी से दूर-दूर से लोग उसके दर्शन व पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं.

चल रहा था खुदाई का काम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिंगस क्षेत्र में एक स्थानीय निवासी अपनी जमीन से जुड़ा कार्य करवा रहा था. इसी दौरान खुदाई के समय मजदूरों को जमीन के भीतर से एक पत्थर की आकृति दिखाई दी. जब उन्होंने उस जगह को पूरा खोदा तो वहां से एक देवी की मूर्ति मिली.

इसके बाद इलाके के पुजारियों को बुलाया गया, जिन्होंने मूर्ति का निरीक्षण किया और बताया कि ये मां भद्रकाली की मूर्ति है. पुजारियों का मानना है कि ये मूर्ति किसी प्राचीन धार्मिक स्थल या मंदिर का अवशेष हो सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---