Lucky Flowers: हिन्दू धर्म में फूल सभी देवताओं को बेहद प्रिय माने गए हैं. ये केवल सुंदरता ही नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और शुभ संकेत भी देते हैं. भारतीय परंपरा में कुछ फूल ऐसे माने जाते हैं, जिनकी सुगंध और रंग से वातावरण पवित्र होता है. इन फूलों से सौभाग्य के योग बनते हैं. माना जाता है कि सही विधि से इन फूलों का उपयोग करने पर धन, शांति और सफलता का मार्ग खुलता है. आइए जानते हैं, ऐसे 5 शुभ फूलों के बारे में, जो जीवन में खुशहाली लाने में सहायक माने जाते हैं.
हरसिंगार का पवित्र स्पर्श
हरसिंगार का सफेद फूल और पीला डंठल बहुत शुभ माना जाता है. इसे सुबह पूजा में अर्पित करना उत्तम माना गया है. भगवान विष्णु को यह फूल प्रिय है. घर में इसकी सुगंध रहने से मन शांत रहता है और धन से जुड़ी बाधाएं कम होती हैं.
---विज्ञापन---
कमल से आती है लक्ष्मी कृपा
कमल का फूल समृद्धि और वैभव का प्रतीक है. माता लक्ष्मी को कमल अर्पित करने से धन लाभ के योग बनते हैं. रोज पूजा स्थान में कमल रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. कर्ज या आर्थिक तनाव के समय कमल की पंखुड़ियां विशेष रूप से उपयोगी मानी जाती हैं.
---विज्ञापन---
टेसू से दूर होती है तंगी
टेसू को पलाश का फूल भी कहा जाता है. इसका रंग गहरा केसरिया लाल होता है. इसे नारियल के साथ बांधकर तिजोरी या धन स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. यह फूल घर में ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है.
गुड़हल से भाग्य जागरण
गुड़हल का फूल घर के मुख्य द्वार पर शुभ संकेत देता है. जल में गुड़हल डालकर सूर्य को अर्पित करने से आत्मविश्वास बढ़ता है. कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं में शनिवार के दिन माता काली को गुड़हल अर्पित करना लाभकारी माना जाता है.
अपराजिता का दिव्य प्रभाव
अपराजिता का नीला फूल भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. शिवलिंग पर इसे चढ़ाने से ग्रह दोष और मानसिक तनाव कम होते हैं. शनिवार को शनि देव को यह फूल अर्पित करने से अनुशासन और अच्छे कर्मों की प्रेरणा मिलती है.
फूलों के साथ रखें ये ध्यान
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि घर में हमेशा ताजे फूल ही रखें. सूखे फूल तुरंत हटा दें. पूजा के समय मन को शांत रखें. फूलों को सम्मान के साथ प्रयोग करें. इससे घर का वातावरण शुभ और ऊर्जा से भरपूर रहता है. इन सरल उपायों से जीवन में सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है. फूलों की शक्ति से सौभाग्य का द्वार खुलता है और धन लाभ के अवसर बढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें: Lucky Gemstone: ये 2 शक्तिशाली रत्न जगा देते हैं इन राशियों का सोया नसीब, लव लाइफ में आ जाती है नई जान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।