TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Longevity Upay: 100 साल जीने के लिए केवल धन और खानपान नहीं, चाहिए भगवान की कृपा, ऐसे करें महादेव की पूजा

Longevity Upay: हिन्दू धर्म यह मान्यता अत्यंत गहरी है कि 100 साल तक जीवित रहने की चाह केवल खानपान या योग से पूरी नहीं होती है. भगवत्कृपा विशेष कर भगवान शिव की कृपा, भक्ति और नियमबद्ध पूजा से जीवन लंबा, सुखमय और निरोगी बनता है. आइए जानते हैं, किन उपायों से 100 वर्ष की लम्बी आयु पाई जा सकती है?

Longevity Upay: हिन्दू धर्म की यह बड़ी गहरी मान्यता है लंबी आयु पाने के लिए सिर्फ धन-दौलत, अच्छा खानपान, बेहतर रहन-सहन या व्यायाम ही काफी नहीं है. इसके लिए भगवत्कृपा बेहद आवश्यक है. अपने एक उपदेश में पंडित प्रदीप मिश्रा भी बताते हैं कि दीर्घायु और सुखी रहने के लिए ईश्वर की कृपा भी बहुत जरूरी है. शरीर की अच्छी सेहत और मानसिक शांति के साथ ईश्वर की भक्ति से ही दीर्घायु संभव है. जब भगवान आपकी भक्ति से प्रसन्न होते हैं, तभी जीवन में लंबी आयु और सुख का वरदान मिलता है.

महादेव की भक्ति

पंडित प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि भगवान शिव को महाकालेश्वर कहा जाता है. वे समय और आयु के सबसे बड़े अधिपति हैं. दीर्घायु के लिए शिवजी की भक्ति करना अत्यंत लाभकारी है. पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि नियमित रूप से महादेव के मंदिर जाकर जल अर्पित करना चाहिए. इस जलाभिषेक के साथ अपने शरीर की सुरक्षा और लंबी आयु की प्रार्थना करनी चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mandir Darshan Rules: मंदिर दर्शन के बाद पैर धोना सही या गलत? शुभ फल चाहते हैं तो जरूर जानें ये नियम

---विज्ञापन---

रोजाना करें ये काम

महादेव से प्रार्थना में कहें कि हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी बना रहे. यह शरीर कभी अस्पताल या दुर्घटना का शिकार न हो. साथ ही यह भी कहें कि हम 100 साल तक भजन-कीर्तन करते रहें और शिवजी के गुणगान करते रहें. नियमित भक्ति से भगवान शिव आपकी लंबी आयु के लिए आशीर्वाद देंगे.

महादेव को करें प्रसन्न

महादेव को जल, दूध, भांग, शहद, चंदन और बेलपत्र अर्पित करना अत्यंत प्रिय है. प्रार्थना के समय ये चीजें जरूर अर्पित करें. इनके अर्पण से महादेव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख, स्वास्थ्य और दीर्घायु का वरदान प्रदान करते हैं.

शिव-भक्ति के फायदे

महादेव की भक्ति केवल लंबी आयु ही नहीं देती. यह मानसिक शांति और तनाव मुक्त जीवन का माध्यम भी है. जब व्यक्ति ईश्वर में विश्वास और भक्ति करता है, तो उसका शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पति-पत्नी को नहीं करनी चाहिए इन 4 बातों में शर्म, बेझिझक होने से मजबूत होगा रिश्ता

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---