TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Kuber ka Paudha: पैसों की कमी से परेशान हैं, घर की इस दिशा में लगाएं कुबेर का पौधा, जमकर बरसेगा धन

Kuber ka Paudha: वास्तु शास्त्र में कुबेर का पौधा धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. जिन लोगों के लिए मेहनत के बावजूद पैसों की कमी बनी रहती है, उनके लिए यह पौधा एक नायाब वास्तु समाधान है. आइए जानते हैं, यह पौधा कौन-सा है और किस दिशा में लगाने से आर्थिक लाभ होता है?

Kuber ka Paudha: आज के समय में हर व्यक्ति आर्थिक मजबूती और मानसिक शांति चाहता है. जब मेहनत के बावजूद पैसों की कमी बनी रहती है, तब लोग धार्मिक और वास्तु उपायों की ओर ध्यान देते हैं. इन्हीं उपायों में कुबेर का पौधा बहुत प्रभावी माना जाता है. वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह पौधा घर में धन और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. आइए जानते हैं, कुबेर का पौधा क्या है और इसे इतना शुभ क्यों माना जाता है?

क्या है कुबेर का पौधा?

कुबेर का पौधा असल में क्रासुला यानी Crassula ovata होता है, जिसे आम भाषा में जेड प्लांट कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं में इसे कुबेराक्षी भी कहा गया है. कुबेराक्षी का अर्थ होता है कुबेर की आंख. माना जाता है कि इस पौधे के माध्यम से कुबेर देवता घर की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और जहां सकारात्मकता होती है, वहां धन का वास करते हैं.

---विज्ञापन---

जेड प्लांट क्यों माना जाता है शुभ?

जेड प्लांट या कुबेर का पौधा केवल सजावटी पौधा नहीं है. इसे धन वृद्धि और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जिन घरों में व्यापार में नुकसान हो रहा हो या नौकरी में स्थिरता न हो, वहां यह पौधा शुभ परिणाम देता है. इसके अलावा घर में तनाव और कलह का माहौल भी धीरे-धीरे कम होने लगता है.

---विज्ञापन---

सही दिशा में लगाना है जरूरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुबेर के पौधे को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है. गलत दिशा में रखा गया पौधा अपेक्षित लाभ नहीं देता.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: नर्क की आत्मा का अवतार होते हैं ये लोग, जिनमें होते हैं ऐसे 5 लक्षण

पूर्व दिशा में लगाने के लाभ

पूर्व दिशा में कुबेर का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता है कि इस दिशा में पौधा लगाने से भगवान शिव और कुबेर देवता दोनों प्रसन्न होते हैं. इससे घर का वातावरण शांत और संतुलित रहता है.

उत्तर दिशा से जुड़ा धन योग

उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है. अगर घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है या वास्तु दोष महसूस होता है, तो उत्तर दिशा में जेड प्लांट या कुबेर का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इससे आय के रास्ते खुलते हैं और पैसों से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं.

करियर के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा

नौकरी में रुकावट, प्रमोशन में देरी या काम का तनाव हो, तो उत्तर-पश्चिम दिशा में कुबेर का पौधा लगाना लाभकारी माना जाता है. इससे करियर में स्थिरता और आत्मविश्वास बढ़ता है.

पौधे की सही देखभाल

कुबेर का पौधा साफ जगह पर रखें. सूखे पत्ते हटाते रहें और जरूरत के अनुसार पानी दें. स्वस्थ पौधा ही शुभ फल देता है.

आपको बता दें कि कुबेर का पौधा यानी जेड प्लांट धार्मिक आस्था और वास्तु दोनों का प्रतीक है. सही दिशा और सही देखभाल के साथ लगाया गया यह पौधा घर में धन, शांति और सकारात्मकता ला सकता है.

यह भी पढ़ें: Jaya Kishori Tips: कथावाचिका जया किशोरी से जानें खुश रहने के 7 असरदार उपाय, संवर जाएंगे आपके दिन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---