देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता है कि प्राचीन काल में आज यानी चैत्र पूर्णिमा की तिथि पर ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जयंती के शुभ दिन बजरंग बली की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है। माना जाता है कि जिन लोगों के ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है, उनके जीवन में कभी भी दुख का वास नहीं होता है। व्यक्ति हर समय खुश रहता है और उसे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है।
आज के शुभ दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार कुछ उपाय करने लाभदायक रहते हैं, जिनके बारे में पंडित सुरेश पांडेय आपको आज के कालचक्र में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
हनुमान जयंती से जुड़े अचूक उपाय
मेष राशि
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बंदरों को मीठी रोटी खिलाएं।
हनुमान जी को लाल फूल, चमेली का तेल, चांदी का वर्क लगा लड्डू और अनार का भोग लगाएं।
जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति का अनादर भूल से भी न करें।
हनुमान मंदिर जाएं। वहां बजरंग बली के पैरों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगाएं।
वृषभ राशि
एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें।
हनुमान मंदिर में पीले पेड़े अर्पित करें।
हनुमान मंदिर जाएं। वहां जाकर हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन करके उन्हें ध्वजा चढ़ाएं।
बजरंगी बली को चमेली के तेल का चार मुखी दीपक अर्पित करके सुंदरकांड का पाठ करें।
मिथुन राशि
तीनमुखी हनुमान कवच का पाठ करें।
गाय को घास, हरा चारा या दो रोटियां तेल लगाकर खिलाएं।
तांबे का सिक्का नदी में हनुमान जी का ध्यान करते हुए बहाएं।