TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Kaalchakra: हनुमान जयंती पर 12 राशियों के दूर होंगे संकट! पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय

आज 12 अप्रैल 2025 को चैत्र पूर्णिमा तिथि के साथ-साथ हनुमान जयंती भी है। आज के शुभ दिन कुछ विशेष उपाय करने से साधक को बजरंग बली की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं हनुमान जयंती के दिन करने वाले अचूक उपायों के बारे में।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय...
देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता है कि प्राचीन काल में आज यानी चैत्र पूर्णिमा की तिथि पर ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जयंती के शुभ दिन बजरंग बली की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है। माना जाता है कि जिन लोगों के ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है, उनके जीवन में कभी भी दुख का वास नहीं होता है। व्यक्ति हर समय खुश रहता है और उसे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। आज के शुभ दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार कुछ उपाय करने लाभदायक रहते हैं, जिनके बारे में पंडित सुरेश पांडेय आपको आज के कालचक्र में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

हनुमान जयंती से जुड़े अचूक उपाय

मेष राशि

  • हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • बंदरों को मीठी रोटी खिलाएं।
  • हनुमान जी को लाल फूल, चमेली का तेल, चांदी का वर्क लगा लड्डू और अनार का भोग लगाएं।
  • जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति का अनादर भूल से भी न करें।
  • हनुमान मंदिर जाएं। वहां बजरंग बली के पैरों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगाएं।

वृषभ राशि

  • एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें।
  • हनुमान मंदिर में पीले पेड़े अर्पित करें।
  • हनुमान मंदिर जाएं। वहां जाकर हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन करके उन्हें ध्वजा चढ़ाएं।
  • बजरंगी बली को चमेली के तेल का चार मुखी दीपक अर्पित करके सुंदरकांड का पाठ करें।

मिथुन राशि

  • तीनमुखी हनुमान कवच का पाठ करें।
  • गाय को घास, हरा चारा या दो रोटियां तेल लगाकर खिलाएं।
  • तांबे का सिक्का नदी में हनुमान जी का ध्यान करते हुए बहाएं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को इन 3 राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! चंद्र-मंगल करेंगे गोचर

कर्क राशि

  • हनुमान अष्टक का पाठ करें।
  • हनुमान मंदिर में ध्वजा अर्पित करें।
  • लाल कपड़े में नारियल लपेटकर जनेऊ, सवा पाव बेसन के लड्डुओं के साथ हनुमान जी को चढ़ाएं।

सिंह राशि

  • हनुमान प्रतिमा के सामने नारियल पर स्वास्तिक बनाकर अर्पित करें।
  • बजरंग बली को गुड़, चना या चूरमा का भोग लगाएं।
  • हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

कन्या राशि

  • सुंदरकांड का पाठ करें।
  • हनुमान मंदिर में 11 दीपक जलाएं।
  • हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
  • हनुमान जी के मंदिर में राम ध्वजा लगवाएं।
  • किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए निकलने से पहले हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं।
अन्य राशि से जुड़ें उपायों के बारे में यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- Video: 30 अप्रैल तक इन मामलों में सावधान रखें 12 राशियां, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---