TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

जून माह में कौन-कौन से पर्व-त्योहार, जानें शुभ तिथि और पूरी लिस्ट

June Month Festival List 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून का महीना व्रत-त्योहार के लिए बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस माह में कई सारे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार आते हैं। तो आज इस खबर में जानेंगे कि जून माह में कौन-कौन पर्व-त्योहार पड़ने वाले हैं।

June Month Festival List 2024:  वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून का महीना बहुत ही शुभ और सर्व श्रेष्ठ माना गया है। ज्येष्ठ माह का अंत आषाढ़ महीने में होता है। बता दें कि धार्मिक मान्यताओं में ज्येष्ठ माह का बहुत ही विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह से किसी भी कार्य की शुरुआत अच्छी होती है। बता दें कि ज्येष्ठ माह में कई सारे पर्व-त्योहार मनाए जाते हैं। इन पर्व-त्योहारों का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है। इस माह में कई सारे धार्मिक और महत्वपूर्ण व पवित्र त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे बता दें कि सनातन धर्म में हर माह में किसी न किसी देवी देवता की पूजा की जाती है। ऐसे में ज्येष्ठ माह में भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा होती है। इस माह में पड़ने वाला मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कहा जाता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि जून माह में कौन-कौन से पर्व-त्योहार मनाए जाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं।

व्रत-त्योहार की लिस्ट

दिनांक दिन पर्व
2 जून 2024 रविवार अपरा एकादशी
4 जून, 2024 मंगलवार मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
6 जून, 2024 गुरुवार ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
9 जून, 2024 रविवार महाराणा प्रताप जयंती
10 जून, 2024 सोमवार विनायक चतुर्थी
14 जून, 2024 शुक्रवार धूमावती जयंती
15 जून, 2024 शनिवार मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
16 जून, 2024 रविवार गंगा दशहरा
17 जून, 2024 सोमवार गायत्री जयंती
18 जून, 2024 मंगलवार निर्जला एकादशी
19 जून, 2024 बुधवार प्रदोष व्रत
22 जून, 2024 शनिवार ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत, कबीरदास जयंती
यह भी पढ़ें- कैसा रहेगा 27 मई से 2 जून तक आपका पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल, शुभ अंक, तिथि और उपाय यह भी पढ़ें- दिशाओं और ग्रहों का 12 राशियों के जीवन पर कैसे पड़ता है प्रभाव? जानें पंडित सुरेश पांडेय से डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र के मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---