Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Jewellery Vastu Tips: घर में यहां रखें अपने गहने, कभी नहीं होगी पैसों की कमी; जानें सही दिशा

Jewellery Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार गहनों को सही दिशा में रखने से धन और समृद्धि बढ़ती है. क्या आप जानते हैं आपके घर में गहने रखने की सबसे शुभ दिशा कौन सी है? आयी जानते हैं, वास्तु शास्त्र वो आसान तरीका जिससे पैसों की कमी कभी नहीं होगी.

Jewellery Vastu Tips: भारत में वास्तु शास्त्र को घर और जीवन में सुख-समृद्धि का मार्ग माना जाता है. घर की बनावट हो या घर में रखी हर चीज, अगर उसे सही दिशा में रखा जाए तो धन और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. खासकर गहनों की स्थिति पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये केवल कीमती आभूषण नहीं बल्कि घर में आर्थिक स्थिरता का प्रतीक भी हैं. आइए जानते हैं, घर में कहां और किस दिशा में गहने रखने से बरकत कभी कम नहीं होती है?

गहनों की दिशा क्यों है महत्वपूर्ण

सोना, चांदी और हीरे जैसे गहने केवल सजावट का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि ये धन और शक्ति का प्रतीक माने जाते हैं. अगर इन्हें घर में गलत दिशा में रखा जाए तो धन संचय रुक सकता है और खर्च बढ़ सकता है. इसके विपरीत, सही दिशा में रखे गए गहने न केवल सुरक्षित रहते हैं, बल्कि घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

---विज्ञापन---

दक्षिण-पश्चिम दिशा: सबसे शुभ स्थान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा स्थिरता और सुरक्षा की दिशा होती है. यही कारण है कि भारी और कीमती सामान जैसे लॉकर या अलमारी इस दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इस दिशा में गहनों को रखने से उनका संचय बढ़ता है और घर में धन-दौलत की वृद्धि होती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के 4 अनमोल संदेश, इनसे दूर होगी जिंदगी की उलझन और अंधकार के बादल

महिलाओं के गहनों के लिए विशेष सुझाव

महिलाओं के गहनों को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख, शांति और आर्थिक मजबूती बनी रहती है. गहनों को हमेशा साफ कपड़े या बॉक्स में रखना चाहिए ताकि उनकी ऊर्जा सकारात्मक बनी रहे.

लॉकर और अलमारी रखते समय ध्यान रखें

लॉकर या अलमारी को दीवार के पास रखें और कोशिश करें कि इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर हो. उत्तर दिशा को धन और अवसरों की दिशा माना गया है. इसके अलावा, लॉकर के ऊपर बेकार या टूटी हुई चीजें न रखें और समय-समय पर उसकी सफाई करें.

गहनों के पास क्या न रखें

गहनों के पास पुराने कागज, टूटे ताले या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. लॉकर में लाल या पीले कपड़े का उपयोग शुभ माना जाता है और गहनों को व्यवस्थित रखना चाहिए.

इसका भी रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार,गहनों को हमेशा व्यवस्थित रखें, बिखरा हुआ न छोड़ें. घर में धन से जुड़ी चीजों का सम्मान करें. छोटे-छोटे नियम अपनाने से धन का प्रवाह बना रहता है और घर में समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: शरीर के ये निशान दिलाते हैं कम उम्र में पैसा, पद और पहचान, जानें सामुद्रिक शास्त्र शास्त्र की मान्यताएं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---