TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Types Of Husbands: एक या दो नहीं, कुल 7 प्रकार के होते हैं पति, शास्त्रों में बताया अंतर

Types Of Husbands: पौराणिक शास्त्रों में जीवन के कई कटु सत्यों के बारे में बताया गया है. इसमें पति को भी कई अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शास्त्रों में पतियों को किस चीज के आधार पर बांटा गया है और उनके 7 प्रकार क्या हैं.

Credit- Social Media

Types Of Husbands: पत्नी के जीवन में उसके पति की खास अहमियत होती है, जो उसका जीवनसाथी होने के साथ-साथ रक्षक, दोस्त व गुरु भी होता है. पति न सिर्फ अपनी पत्नी का समर्थन करता है, बल्कि आर्थिक रूप से उसकी सुरक्षा भी करता है. हालांकि, पौराणिक शास्त्रों में पति को कई प्रकारों में बांटा गया है. पति का ये विभाजन उनके स्वभाव के आधार पर किया गया है.

दरअसल, पति का स्वभाव न सिर्फ उसके दोस्तों, माता-पिता, बच्चों व सहकर्मियों को प्रभावित करता है, बल्कि पत्नी के जीवन में भी अहम भूमिका होती है. चलिए जानते हैं शास्त्रों में बताए गए पति के सात प्रकारों के बारे में.

---विज्ञापन---

सखा-

जो पति अपनी पत्नी को जीवनसाथी से ज्यादा दोस्त मानते हैं, उन्हें सखा की श्रेणी में रखा गया है. माना जाता है कि जो पति-पत्नी दोस्त की तरह रहते हैं, वो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश व संतुष्ट होते हैं.

---विज्ञापन---

स्वामी-

जिन पतियों का स्वभाव सख्त होता है और जो अपनी पत्नी पर अपना अधिकार समझते हैं, उन्हें स्वामी की श्रेणी में रखा गया है.

दास-

जो पति अपनी पत्नी को अपना हमसफर समझने की जगह मालकिन समझते हैं और नौकर की तरह उनकी हर बात मानते हैं, उन्हें दास की श्रेणी में रखा गया है.

वल्लभ-

वल्लभ की श्रेणी में वो पति आते हैं, जो अपनी पत्नी को दिल से चाहते हैं. ये अपनी पत्नी की छोटी-सी-छोटी खुशी का ध्यान रखते हैं और हर मोड़ पर उनका साथ निभाते हैं.

गुरु-

गुरु की श्रेणी में वो पति आते हैं, जो अपनी पत्नी की भावनाओं से ज्यादा अपने वैल्यूज को महत्व देते हैं. ये अपनी पत्नी को जीवनसाथी की जगह अपना स्टूडेंट मानते हैं.

वैरागी-

वैरागी की श्रेणी में वो पति आते हैं, जिनका स्वभाव दयालु होता है. ऐसे लोग अपने में खुश रहते हैं और ज्यादा अपनी पत्नी की जिंदगी व कार्य में दखल नहीं देते हैं. ये अपनी पत्नी को एक जिम्मेदारी मानते हैं जिसे सच्चे मन से निभाते हैं, लेकिन अपने रिश्ते को बेहतर बनाने व पत्नी को खुश करने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं करते हैं. इसके अलावा ये अपनी पत्नी से शारीरिक रूप से भी दूर रहना पसंद करते हैं.

प्रजापति-

जो पति अपनी पत्नी की हर मोड़ पर रक्षा करते हैं और एक गार्जियन की तरह उनकी सुरक्षा करते हैं, उन्हें प्रजापति की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि, ये अपनी पत्नी को बराबर का हक नहीं देते हैं, बल्कि उन पर अपने विचार थोपते हैं.

ये भी पढ़ें- Video: इन तिथियों पर जन्मे लोग नहीं बनते भीड़ का हिस्सा, तेज दिमाग और समझदारी से हासिल करते हैं सफलता

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---