TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Hariyali Amavasya 2025: सावन की हरियाली अमावस्या पर करें ये 3 उपाय, लक्ष्मी-नारायण की कृपा से दूर होंगे संकट

Hariyali Amavasya Upay: भगवान शिव को समर्पित सावन माह की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या मनाई जाती है, जिस दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही कुछ उपाय करने लाभदायक रहते हैं। चलिए जानते हैं हरियाली अमावस्या के दिन गृह क्लेश, पैसों की कमी और शत्रु आदि समस्याओं से मुक्ति पाने के अचूक उपायों के बारे में।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics
Hariyali Amavasya 2025 Upay: सावन का महीना बेहद पवित्र होता है, जिस दौरान भगवान शिव की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। सावन माह में आने वाली अमावस्या तिथि को भी पूजा-पाठ के लिए खास माना जाता है, जिस दिन जगत के पाहनहार भगवान विष्णु (नारायण) और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। सावन माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है। द्रिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में सावन अमावस्या का आरंभ 24 जुलाई को प्रात: काल 02:28 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 25 जुलाई को सुबह 12:40 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर इस बार 24 जुलाई 2025, वार बृहस्पतिवार को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हरियाली अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय करना शुभ रहता है, जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

शत्रुओं से मुक्ति पाने का उपाय

यदि आप अपने शत्रुओं से परेशान हो गए हैं तो हरियाली अमावस्या के दिन पूजा करने के बाद काले कुत्ते को तेल लगी रोटी खिलाएं और चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें। साथ ही दीप दान करें। इस उपाय से आपको अपने शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी और जीवन में सकारात्मकता का वास होगा। ये भी पढ़ें- Video: 30 जून से पहले चंद्र के मूलांक वालों को होगा लाभ, मिलेगी बड़ी सफलता

गृह क्लेश दूर करने का उपाय

जिन लोगों के घर में हर समय क्लेश का वातावरण रहता है या पति-पत्नी के बीच नहीं बनती है, वो हरियाली अमावस्या के दिन घर की ईशान कोण में देसी घी का दीपक जलाएं। दीपक की बत्ती लाल रंग की हो और दीपक में केसर जरूर डालें। इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में खुशहाली होगी।

पैसों की कमी दूर करने का उपाय

हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें। पेड़ की जड़ में जल डालें और फिर 5 तरह की मिठाई अर्पित करें। 11 बार पेड़ की परिक्रमा करें और अपनी मनोकामना को बोलें। इस उपाय से आपको नकारात्मकता से छुटकारा मिलेगा और आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---