Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hanuman Photo Vastu Tips: मंगलवार को इस दिशा में लगाएं बजरंग बली की फोटो, मुंह खाएगी असफलता; होगी तरक्की

Hanuman Photo Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार को हनुमान जी की फोटो सही दिशा में लगाने से असफलता दूर होती है. यह भी माना जाता है कि बजरंग बली की तस्वीर जीवन में शक्ति, साहस और तरक्की लाती है. क्या आप जानते हैं, इनकी फोटो लगाने के लिए कौन-सी दिशा सबसे शुभ मानी जाती है? आइए इसे विस्तार से जानते है.

Hanuman Photo Vastu Tips: हनुमान जी को शक्ति, साहस और सफलता का प्रतीक माना जाता है. वे न केवल अपार बल के स्वामी है, बल्कि बुद्धि, भक्ति और विवेक के भी अद्भुत उदाहरण है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि हनुमान जी की तस्वीर सही दिशा और सही विधि से लगाई जाए, तो जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती है. खास बात यह है कि यदि मंगलवार के दिन सही दिशा में बजरंग बली की फोटो लगाई जाए, तो जीवन की असफलताएं स्वतः पीछे हटने लगती है और तरक्की के नए रास्ते खुल जाते है. आइए जानते हैं, हनुमान जी की फोटो किस दिशा में लगाना विशेष शुभ है?

हनुमान जी और सफलता का संबंध

हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त है. उनकी निष्ठा और कर्मठता हर व्यक्ति को आगे बढने की प्रेरणा देती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार वे शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार है और कलियुग में भी सक्रिय देवता माने जाते है. इसी कारण उनकी तस्वीर घर या कार्यस्थल पर लगाने से आत्मविश्वास, ऊर्जा और सकारात्मकता बढती है.

---विज्ञापन---

दक्षिण दिशा का है विशेष महत्व

वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को हनुमान जी का प्रभाव क्षेत्र माना गया है. इस दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से भय, बाधा और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. खासकर उडते हुए हनुमान जी की तस्वीर, जिसमें वे गदा लिए या पर्वत उठाए दिखाई देते हो, बहुत शुभ मानी जाती है. यह तस्वीर जीवन में रुकावटें हटाने और निरंतर प्रगति के लिए सहायक होती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Chinese New Year 2026: 60 साल बाद फिर लौट रहा है ‘फायर हॉर्स’, जानें आप पर होगा क्या असर

दक्षिण पश्चिम कोना भी है बेहद शुभ

दक्षिण पश्चिम कोना घर की स्थिरता और मजबूती से जुडा होता है. इस कोने में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से वास्तु दोष शांत होते है और घर में सुरक्षा का भाव बढता है. यह कोना आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी सहायक माना जाता है.

हनुमान जी की फोटो लगाने के नियम

हनुमान जी की तस्वीर हमेशा साफ और पवित्र स्थान पर लगानी चाहिए. तस्वीर आंखों के स्तर पर हो और बेडरूम या शौचालय के पास न लगाई जाए. मंगलवार और शनिवार को तस्वीर लगाना और नियमित पूजा करना विशेष फल देता है.

सरल उपाय, बडा लाभ

यदि जीवन में बार बार असफलता का सामना करना पड रहा हो, कार्य शुरू होकर अधूरे रह जाते हो या आत्मविश्वास डगमगा रहा हो, तो मंगलवार के दिन सही दिशा में बजरंग बली की फोटो लगाना बेहद लाभकारी माना जाता है. ऐसा करने से असफलता दूर होती है और तरक्की के रास्ते अपने आप खुलने लगते है. यह सरल सा उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की ताकत रखता है.

ये भी पढ़ें: Vast Tips: घर की उत्तर दिशा में रखें ये 5 चीजें, बदल जाएगी आपकी किस्मत; होगी धन वर्षा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---