Hair on Nose: अगर किसी की नाक पर बाल आते हैं तो यह सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, खास संकेत देता है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों पर निशान और आकार के जरिए काफी कुछ जान सकते हैं. इसमें आंखों, तिल, चेहरे, हथेली और बालों से व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं. अगर किसी की नाक पर बाल आ रहे हैं तो इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. चलिए जानते हैं कि, सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, नाक पर बाल आना कैसा होता है?
किस बात का संकेत है नाक पर बाल आना?
लंबी आयु का संकेत
---विज्ञापन---
अगर किसी की नाक पर लंबे और घने बाल आ रहे हैं तो यह लंबी उम्र का संकेत हो सकता है. इसे शुभ माना जाता है. यह व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु होने की ओर इशारा करता है.
---विज्ञापन---
आध्यात्मिक होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की नाक पर बाल होते हैं वह लोग आध्यात्मिक होते हैं. इनका स्वभाव रहस्यमी होता है और यह लोग पढ़ने में अच्छे होते हैं. यह आध्यात्मिक होते हैं. इसके साथ ही यह घूमने के शौकीन होते हैं. इन्हें मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. यह लोग लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें - Premanand Maharaj Quotes: किन लोगों के पैर छूने से नष्ट हो जाते हैं आपके पुण्य? प्रेमानंद महाराज से जानें
हासिल करते हैं सफलता
इन लोगों के काम करने का तरीका अनूठा होता है यह जीवन में आगे बढ़ते हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं. यह लोग अपने गुणों से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यह हर काम को पूरी जिम्मेदारी से करते हैं. इन्हें बिल्कुल भी लापरवाही पसंद नहीं होती है.
नाक पर बाल आने वाले लोग धैर्यशील होते हैं. यह हर परिस्थिति में शांत रहते हैं और अच्छे से विपरित परिस्थितियों से बाहर निकलते हैं. इन लोगों को स्वत्रंत रहना पसंद होता है यह लोग कोई भी काम पूरी लग्न के साथ दिल लगाकर करते हैं. इन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है यह बीमार कम होते हैं और लंबी उम्र होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।