शुभ मुहूर्त में वास्तुदेव की पूजा
नए घर में गृह प्रवेश करने से पहले सबसे पहला काम किसी पंडित या ज्योतिष से उचित मुहूर्त का पता लगा लेना चाहिए। उस शुभ मुहूर्त में वास्तुदेव की विधिवत पूजा कर लेनी चाहिए। इससे घर के हर प्रकार का वास्तु दोष, यदि कोई है, दूर हो जाता है। आप चाहें तो वास्तुदेव का यंत्र भी ज्योतिष की सलाह से उपयुक्त स्थान पर लगा सकते हैं।तुलसी चौरा की स्थापना
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी का पौधा नकारत्मक ऊर्जा को सोखकर घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। गृह प्रवेश से पहले घर के मुख्य द्वार या ईशान कोण की बालकनी में तुलसी के पौधे को एक चौरे में लगानेसे घर का वास्तु दोष दूर होता है।विशेष हवन करें
नए घर में गृह प्रवेश करने से पहले विशेष हवन करने से घर सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। अनुभवी पंडित के माध्यम से इसके लिए नवग्रह की लकड़ी, गाय के गोबर से बने उपले या कंडे और शुद्ध केवड़ा से बनी अगरबत्ती या धूप का इस्तेमाल करना चाहिए।घर में नई वस्तुओं का प्रवेश
जिस दिन नए घर में गृह प्रवेश करना हो, उससे एक दिन पहले या उसी दिन घर में नई वस्तुओं का प्रवेश करवाने घर में शुभता बढ़ती है। इसके लिए चांदी, तांबे या पीतल के बर्तन, दीपदान, कलश, सीधे खेत से आया नया अनाज आदि घर में रखवा सकते हैं। ये भी पढ़ें: हनुमान चालीसा के 5 शक्तिशाली दोहे और चौपाइयां, जो बदल सकते हैं आपकी किस्मतवास्तु कलश की स्थापना
गृह प्रवेश के दिन गंगाजल युक्त जल, अक्षत (सफेद अरवा चावल), सिक्के और आम का पल्लव (पत्ता) से भरे मिटटी के एक नए कलश को घर के मेन गेट पर पर स्थापित करना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं। ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार ये 5 रंग के वॉलेट होते हैं शुभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने या सुझाव को अमल में लाने पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।