Navgrah Dosh Nivaran Upay: कुंडली में ग्रहों की स्थिति का ठीक होना बहुत ही जरूरी है. कुंडली में ग्रह स्थिति ठीक न होने पर ग्रह दोष का सामना करना पड़ता है. ग्रह दोष के कारण इंसान के जीवन में कई परेशानियां आती हैं. व्यक्ति समस्याओं से घिरा रहता है. आपकी कुंडली में ग्रह दोष हैं और आप इससे परेशान हैं तो ग्रह दोष निवारण के लिए उपायों को कर सकते हैं. आप सभी नौ ग्रह के दोष के निवारण के लिए इन 9 उपायों को कर सकते हैं. इन्हें करने से ग्रह दोष दूर कर जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं.
ग्रह दोष दूर करने के लिए 9 उपाय
सूर्य ग्रह के उपाय - कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए आपको सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और बहते हुए जल में गुड़ प्रवाहित करें. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
---विज्ञापन---
चंद्र ग्रह के उपाय - आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो इसे दूर करने के लिए दूध या पानी को एक बर्तन में सिरहाने रखकर सो जाएं. इसके बाद सुबह उठकर आप इसे बबूल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं. इस उपाय से चंद्र दोष को दूर कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
मंगल ग्रह के उपाय - आपको मंगल दोष से मुक्ति के लिए मीठी चीजों का दान करना चाहिए. इसके साथ ही हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
बुध ग्रह के उपाय - कुंडली में बुध ग्रह के दोष को दूर करने के लिए आप ताबें के सिक्के को लें. इसमें एक सुराग कर दें और इसे बहते पानी में प्रवाहित करें.
ये भी पढ़ें - Unlucky Zodiac For Gold: इन 4 राशियों के लिए अशुभ होता है सोना पहनना, करना चाहिए परहेज वरना…
गुरु ग्रह के उपाय - आपको कुंडली में देवगुरु बृहस्पति को मजबूत करने के लिए घर में धूप जलानी चाहिए. इसके साथ ही बड़े और गुरुजनों का सम्मान करें.
शुक्र ग्रह के उपाय - शुक्र दोष से मुक्ति के लिए गाय को ज्वार का चारा खिलाएं. शुक्रवार को खटाई वाली चीज खाएं. इसके साथ ही दो मोती लें एक को पानी में बहा दें और एक को अपने पास रखें.
शनि ग्रह के उपाय - शनि दोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें.
राहु ग्रह के उपाय - आपको राहु ग्रह के दोष को दूर करने के लिए मूली का दान करना चाहिए. आपको मूली का दान करने के लिए इसके पत्तों को हटा देना चाहिए.
केतु ग्रह के उपाय - केतु ग्रह का संबंध कुत्ते से होता है. आपको केतु के दोष को दूर करने के लिए कुत्ते को घी लगी रोटी और मीठी रोटी खिलानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.