Garuda Purana: हिंदू धर्म के 18 महापुराण में से एक गरुड़ पुराण में मृत्यु और इसके बाद के रहस्यों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के बीच हुई संवाद पर आधारित है. गरुड़ पुराण में अकाल मृत्यु के कारणों के बारे में बताया गया है. व्यक्ति के 5 ऐसे कर्म होते हैं जिसके कारण उसे अकाल मृत्यु का सामना करना पड़ता है. अगर किसी की असमय मृत्यु हो जाती है तो मौत के बाद उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलती है. चलिए गरुड़ पुराण के अनुसार, जानते हैं कि, किन कारणों से इंसान की अकाल मृत्यु होती है.
बड़े-बुजुर्गों का अपमान
---विज्ञापन---
इंसान को जीवन में बड़े-बुजुर्ग, माता-पिता और साथु-संत सभी का सम्मान करना चाहिए. इन लोगों का अपमान करने वालों को पाप लगता है. बड़ों का अपमान करने और दूसरों को परेशान करने से व्यक्ति की उम्र कम होती है और अकाल मृत्यु का भय बना रहता है.
---विज्ञापन---
पराई स्त्री-पुरुष से संबंध
कोई स्त्री या पुरुष शादी के बाद पराई स्त्री-पुरुष के साथ संबंध बनाता है तो इससे वह पाप का भागीदार बनात है. ऐसा पाप करने पर व्यक्ति की अकाल मृत्यु से मौत होती है. पराई स्त्री या पुरुष के साथ संबंध बनाने पर अकाल मृत्यु का दंड भोगना पड़ता है. इससे बचने के लिए इस पाप को करने से बचें.
ये भी पढ़ें - Chaturgrahi Rajyog 2026: कुंभ राशि में बनेगा चतुर्ग्रही राजयोग, इन राशियों को होगा नौकरी-कारोबार में लाभ
पवित्र स्थल को गंदा करना
कई लोग पवित्र स्थल और पवित्र नदियों को गंदा करते हैं. ऐसा करना गलत होता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, पवित्र स्थलों को गंदा करने से व्यक्ति की उम्र कम होती है. ऐसे में इंसान की अकाल मृत्यु हो सकती है.
धर्म का मजाक बनाना
कई लोग नास्तिक होने का दावा करके धर्म स्थानों का मजाक बनाते हैं. कई लोग एक-दूसरे की धर्म और आस्था को लेकर मजाक करते हैं ऐसे व्यक्ति को अकाल मृत्यु मिलती है. व्यक्ति को कभी भी मजाक नहीं करना चाहिए और अनैतिक कार्य नहीं करने चाहिए.
पाप और अत्याचार
कोई व्यक्ति जीवन में खूब पाप करता है और लोगों के ऊपर अत्याचार करता है तो उसकी अकाल मृत्यु होती है. इंसान अगर निर्दोष को सताता है, झूठ बोलता है, पाप करके अन्न खाता है तो इन कारणों से असमय मृत्यु हो सकती है. ऐसी गलतियों को करने से बचना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.