Garuda Purana: गरुड़ पुराण में स्वर्ग, नरक, पाप-पुण्य और धर्म ज्ञान की बातों का जिक्र है. गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को जीवन में कई बातों को अपनाना चाहिए. गरुड़ पुराण में कई नीति-नियमों के बारे में बताया गया है. आप गरुड़ पुराण में बताई गई 5 महत्वपूर्ण बातों को मानते हैं तो इससे आपका जीवन बदल सकता है. गरुड़ पुराण की नीतियों को अपनाने से आपका जीवन सुखमय होगा. हर किसी को जीवन में सुख, सफलता और आध्यात्मिक उन्नति के लिए इन बातों को अपनाना चाहिए. चलिए इन महत्वपूर्ण बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गरुड़ पुराण की 5 महत्वपूर्ण बातें
ब्रह्म मुहूर्त में उठना
---विज्ञापन---
सुबह देर तक सोने से इसका असर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. सुबह जल्दी उठने से शरीर को शुद्ध हवा मिलती है और सेहत अच्छी रहती है. सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इससे दरिद्रता दूर होती है.
---विज्ञापन---
कर्म और भक्ति करना
गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को जीवन में कर्म करते रहना चाहिए और भक्ति करनी चाहिए. भक्ति मार्ग पर चलने से जीवन को नई दिशा मिलती है. इससे मृत्यु के बाद आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें - Labh Drishti Yog 2026: बुध-शनि का लाभ दृष्टि योग इन 5 राशियों को करेगा मालामाल, खूब बरसेगा पैसा
घमंड न करना
जीवन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. पैसे, ज्ञान और कला किसी का घमंड नहीं करना चाहिए. घमंड करने से भगवान नाराज होते हैं. यह व्यक्ति के जीवन को पतन की ओर ले जाता है. आपको इस गलती को करने से बचना चाहिए.
गलत संगत से दूरी
अगर कोई व्यक्ति गलत संगति में रहता है तो इसका असर उसके जीवन पर पड़ता है. व्यक्ति को बुरी संगति से दूर रहना चाहिए. बुरी संगति जीवन पर बुरा असर डालती है. आपको अपने मित्र-समझकर बनाने चाहिए.
लालच से बचना
मनुष्य के लिए लालच करना बेहद बुरा होता है. लालच करने से व्यक्ति के जीवन में सफलता में बाधा आती है. लालच करने और दूसरों की निंदा करने वाला व्यक्ति जीवन में सुखी नहीं रहता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.