Garuda Purana: गरुड़ पुराण सनातन धर्म के 18 प्रमुख पुराणों में से एक है. इसका मुख्य देवता भगवान विष्णु हैं. इस पुराण में जीवन की सही और गलत आदतों का स्पष्ट वर्णन है. इसे पढ़कर व्यक्ति अपने जीवन में सुधार ला सकता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, जीवन में 17 गलत आदतें ऐसी हैं, जो हमारी उम्र घटा सकती हैं और जीवन को संकटपूर्ण बना सकती हैं. आइए जानते हैं, क्या हैं ये आदतें?
जीवन को कष्टमय बनाने वाली 17 आदतें
1. झूठ बोलना और धोखा देना
गरुड़ पुराण में स्पष्ट कहा गया है कि झूठ बोलना और किसी को धोखा देना गंभीर पाप है. इससे आत्मा पर असर पड़ता है और जीवन में कठिनाइयां बढ़ती हैं.
---विज्ञापन---
2. खुली आंखों से सूरज देखना
सूरज को सीधे देखना विशेष समय पर नुकसानदायक माना गया है. ग्रहण या तेज धूप में खुली आंखों से सूरज देखने से स्वास्थ्य और उम्र पर असर पड़ सकता है.
---विज्ञापन---
3. ईश्वर में विश्वास न करना
धर्म और कर्म के मार्ग पर न चलना और नास्तिक जीवन जीना भी जीवन को संकटपूर्ण बनाता है. ईश्वर में विश्वास न करना, मानवता में विश्वास न करने जैसा है.
4. बड़ों का सम्मान न करना
परिवार या समाज के बड़े व्यक्तियों का आदर न करना भी अशुभ माना गया है. इससे जीवन में सम्मान और सुरक्षा की कमी महसूस होती है.
यह भी पढ़ें: Guru Gaur Gopal Das Tips: खुशियों की गारंटी देते हैं सुबह के 5 रूटीन, बदल जाएगी आपकी जिंदगी
5. गलत रास्ता चुनना
परिणाम जानकर भी गलत रास्ता अपनाना सबसे बड़ा पाप है. यह न केवल मानसिक पीड़ा लाता है, बल्कि जीवन में कठिनाइयां भी बढ़ाता है.
6. घृणा और गलत विचार
महिलाओं, बच्चों और मानवता के प्रति नकारात्मक विचार रखना भी अशुभ है. इससे संबंध बिगड़ते हैं और जीवन में मानसिक तनाव बढ़ता है.
7. ब्रह्मचर्य का पालन
विशेष दिनों जैसे कृष्ण चतुर्दशी, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, अमावस्या और पूर्णिमा में ब्रह्मचर्य का पालन करना शुभ माना गया है.
8. खुद को गंदे और टूटे शीशे में देखना
टूटे या गंदे शीशे में प्रतिबिंब देखना अशुभ है. यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है.
9. गलत दिशा में सोना
दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर सिर करके सोना जीवन में अशांति ला सकता है.
10. अंधेरे में सोना
बिस्तर पर लेटने के बाद कमरे में पूरी तरह अंधेरा होना भी अशुभ माना गया है. हल्का उजाला होना आवश्यक है.
11. टूटे हुए बिस्तर पर सोना
टूटा हुआ बिस्तर नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. इससे नींद खराब होती है और मानसिक तनाव बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: Makadi ki Jala: घर में मकड़ी का जाला क्यों माना जाता है अशुभ? जानिए मकड़ी के जाले से जुड़ा डरावना सच
12. दिव्यांग का मजाक उड़ाना
किसी दिव्यांग का मजाक उड़ाना जीवन में पाप और दुर्भाग्य लाता है.
13. उधार की चीजों पर अत्यधिक निर्भरता
खाना, कपड़े या जूते जैसी उधार की चीजों पर ज्यादा टिकना गलत है. इससे उम्र और स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
14. गंदे और अशुद्ध स्थान पर रहना
अशुद्ध स्थानों में रहना मानसिक और शारीरिक दोनों दृष्टियों से हानिकारक होता है.
15. गंदे हाथों से कार्य करना
गंदे हाथों से लिखना, पढ़ना, खाना या सफाई करना अशुभ माना गया है. यह स्वास्थ्य और ऊर्जा पर बुरा प्रभाव डालता है.
16. दूसरों की निंदा करना
पीठ पीछे बुराई करना या किसी को नीचा दिखाने की सोच रखना जीवन में संकट लाता है.
17. आलस्य और अनुशासनहीनता
समय का सही उपयोग न करना और आलस्य जीवन में कई तरह की कठिनाइयां लाता है.
गरुड़ पुराण की ये 17 आदतें चेतावनी देती हैं कि जीवन में सावधानी और अनुशासन आवश्यक हैं. इन्हें समझकर अपनाना आपके जीवन को सुरक्षित और सकारात्मक बनाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 बातों में संकोच करना पड़ सकता है भारी, जीवन में बढ़ सकते हैं संकट
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।