रोमांस बढ़ाने के वास्तु टिप्स
बेडरूम में पिंक इफेक्ट
पिंक यानी गुलाबी रंग प्यार का रंग माना जाता है। यह रंग प्यार और रोमांस बढ़ाने में मदद करता है। लव लाइफ या शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए बेडरूम में पिंक कलर का इस्तेमाल करें। आप बेडरूम की दीवारों को पिंक कलर के अच्छे पैटर्न से भी सजा सकते हैं। यदि पिंक कलर पसंद नहीं है, तो आप हल्के लाल रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।बेडरूम में ब्लू इफेक्ट
अच्छी रोशनी वाला कमरा मूड को चेंज करने के लिए काफी बढ़िया माना जाता है। कमरे में ब्लू या बैंगनी कलर की लाइट की व्यवस्था करें। नीला रंग लव इमोशन को स्ट्रांग बनाता है। बता दें, नीला शुक्र का रंग है जो प्रेम, विवाह और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है।मिरर (आईना) की पोजीशन
बेडरूम में आईने को बेड की दायीं या बायीं ओर रखें। सोने से पहले आईने को पर्दे से ढक दें। प्रयास करें कि आईने के अगल-बगल रोमांटिक तस्वीर हो। पार्टनर के साथ वाली फोटो बिल्कुल सही रहेगी। ये भी पढ़ें: सुबह उठकर आप भी देखते हैं आईना? छोड़ दें ये आदत, वरना…न करें ये काम
- केवल बेडरूम ही नहीं बल्कि घर में भी कोई कांटेदार पौधा न लगाएं।
- बेडरूम को अव्यवस्थित न रखें और कोई कबाड़ जमा न होने दें।
- बेडरूम में काले और भूरे रंग का प्रयोग करने से बचें।
- कमरे में बहुत अधिक तेज रोशनी का इस्तेमाल न करें।
- मिरर को बेड के सिरहाने या पांव की ओर न रखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।