एकदंत संकष्टी चतुर्थी के अचूक उपाय
- यदि आप लंबे समय से पैसों की कमी का सामना कर रहे हैं या आए-दिन आपके घर में क्लेश होता है तो आज रात गणेश जी की पूजा करें। पूजा के बाद एक काले रंग का कपड़ा लें। कपड़े में आक की जड़ को रखें और उसे बांध दें। अब इस पोटली को घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और घर में चल रहा क्लेश भी कम होगा। इसके अलावा धन प्राप्ति की राह में आ रही बाधा भी दूर हो जाएगी।
- आज रात एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करने के बाद उन्हें 11 दूर्वा अर्पित करें। इससे आपके कष्ट दूर होंगे और रुके हुए काम पूरे होते चले जाएंगे।
- यदि आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है तो आज रात गणेश जी की पूजा करें। उनके सामने घी का एक दीपक जलाएं और 108 बार 'ॐ गं गणपतये नम:' मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप करने के बाद अपनी इच्छा को हाथ जोड़कर तीन बार बोलें और गलतियों के लिए माफी मांगें। इस उपाय से आपको गणेश जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी वो इच्छा भी जल्द पूरी हो जाएगी।
आज के शुभ मुहूर्त
- चन्द्रोदय- देर रात 10 बजकर 29 मिनट पर
- राहुकाल- सुबह 10 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक
- अमृत काल- सुबह में 09 बजकर 16 मिनट से लेकर 11 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 56 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।