Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Chhath Puja 2025: 25 या 26 अक्टूबर, छठ पर्व कब से शुरू? जानें नहाय खाय से लेकर व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2025 Date & Shubh Muhurat: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा का आरंभ होता है. इस बार 25 अक्टूबर से छठ पूजा का आरंभ होगा, जिसका समापन 28 अक्टूबर को सूर्य देव को अर्घ्य देकर किया जाएगा. चलिए जानते हैं छठ पूजा के महत्व और शुभ मुहूर्त के बारे में.

Credit- News 24 Gfx

Chhath Puja 2025 Date & Shubh Muhurat: छठ पूजा को देश के प्रमुख पर्वों में से एक माना जाता है. खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में इस पर्व की धूम देखने को मिलती है. चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की पूजा कोई भी कर सकता है, लेकिन मुख्यतौर पर महिलाएं अपने परिवार की खुशहाली, बच्चों की समृद्धि, सुख-सौभाग्य और अच्छी सेहत की कामना के लिए ये व्रत रखती हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस पर्व का आरंभ कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय के साथ होता है, जबकि समापन 4 दिन बाद सप्तमी तिथि पर सूर्य देव को अर्घ्य देकर किया जाता है. इस दौरान सूर्य देव और छठी मैय्या की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं छठ पूजा की संपूर्ण तिथियों और पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में.

छठ पूजा की तिथियां

द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 25 अक्टूबर 2025 को नहाय खाय होगा, जिस दौरान व्रती महिलाएं पवित्र नदियों में स्नान करती हैं और सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं. इसके बाद 26 अक्टूबर को लोहंड़ा और खरना की पूजा होगी, जिस दौरान निर्जला उपवास का संकल्प लिया जाता है. 27 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा और संध्या अर्घ्य होगा. इस दिन व्रती महिलाएं किसी पवित्र नदी या तालाब के किनारे जाती हैं और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं.

---विज्ञापन---

28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य और व्रत का पारण किया जाएगा. इस दिन सुबह-सुबह व्रती द्वारा उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. फिर दूध और जल ग्रहण करके व्रत का पारण किया जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें 24 सितंबर 2025 का राशिफल

छठ पूजा का शुभ मुहूर्त

25 अक्टूबर 2025-

  • सूर्योदय- प्रात: काल 06:41 पर
  • सूर्योस्त- शाम 06:06 पर
  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल 05 बजे से सुबह 05:51
  • अभिजित मुहूर्त- दोपहर में 12:01 से 12:46

26 अक्टूबर 2025-

  • सूर्योदय- प्रात: काल 06:41 पर
  • सूर्योस्त- शाम 06:05 पर
  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल में 05:01 से 05:51
  • अभिजित मुहूर्त- दोपहर में 12:01 से 12:46

27 अक्टूबर 2025-

  • सूर्योदय- प्रात: काल 06:42 पर
  • सूर्योस्त- शाम 06:05 पर
  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल में 05:01 से 05:51
  • सायाह्न सन्ध्या- शाम में 06:05 से 07:20

28 अक्टूबर 2025-

  • सूर्योदय- प्रात: काल 06:42 पर
  • सूर्योस्त- शाम 06:04 पर

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 24 सितंबर का दिन 6 राशियों के लिए रहेगा खुशनुमा, दूर होंगे मन-मुटाव

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---