Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chandra Grahan 2025: किस शहर में कितने बजे से दिखाई देगा चंद्र ग्रहण? प्रयागराज में सबसे देर तक दिखेगा

Chandra Grahan 2025 Time: साल 2025 का दूसरा व आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण आज 7 सितंबर को देर रात लगेगा, जो भारत में पूर्ण रूप से दिखाई देगा। इस ग्रहण की कुल अवधि 03 घंटे 28 मिनट 02 सेकंड की है, लेकिन कुछ शहरों में ग्रहण की अवधि अलग होगी। चलिए जानते हैं किस शहर में कितने बजे से चंद्र ग्रहण दिखाई देगा।

Credit- News 24 Gfx

Chandra Grahan 2025: आज यानी 7 सितंबर 2025, वार रविवार को साल का दूसरा व अंतिम चंद्र ग्रहण रात में लगेगा। यह चंद्र ग्रहण भारत में पूर्ण रूप से दिखाई देगा और इसका सूतल काल भी मान्य होगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, भारत में आज कुल 03 घंटे 28 मिनट 02 सेकंड तक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। हालांकि, कुछ शहरों में ग्रहण की अवधि अलग हो सकती है। इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सबसे पहले चंद्र ग्रहण दिखाई देगा और समाप्त भी अन्य शहरों के जगह यहां बाद में होगा। आइए अब जानते हैं नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, वाराणसी, अहमदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और कानपुर आदि जगहों पर कब से कब तक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा।

किस शहर में कब दिखेगा चंद्र ग्रहण?

नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, वाराणसी और अहमदाबाद-

  • शुरू- रात 09:58 मिनट
  • समाप्त- मध्यरात्रि 01:26 मिनट

लखनऊ-

  • शुरू- रात 9:57 मिनट
  • समाप्त- मध्यरात्रि 1:27 मिनट

वाराणसी-

  • शुरू- रात 9:57 मिनट
  • समाप्त- मध्यरात्रि 1:26 मिनट

ये भी पढ़ें- Moon Eclipse: 7 सितंबर से शुरू होंगे 3 राशियों के अच्छे दिन, कुंभ राशि और गुरु के नक्षत्र में 12482 सेकंड तक लगेगा चंद्र ग्रहण

---विज्ञापन---

प्रयागराज-

  • शुरुआत- रात 8:58 मिनट
  • समापन- मध्यरात्रि 2:25 मिनट

नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और कानपुर-

  • शुरू- रात 9:58 मिनट
  • समाप्त- मध्यरात्रि 01:26 मिनट

ग्रहण के समय में क्यों आता है बदलाव?

बता दें कि ग्रहण की अवधि में नहीं बल्कि उसके दिखने के समय में बदलाव होता है, जिस कारण कहीं पहले तो कहीं बाद में चंद्र ग्रहण दिखाई देता है। खगोलीय दृष्टि से देखें तो चंद्र ग्रहण तब लगता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है और चंद्रमा पर प्रभाव डालती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025 Live Updates: शुरू हुआ सूतक काल, जानें किन कामों को करने से बचें?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---