Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में रसोई घर यानी किचन, चकला-बेलन और रोटी बनाने का विशेष महत्व है. चकला-बेलन को मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसे गलत तरीके से रखना घर की सुख-समृद्धि और शांति पर असर डाल सकता है. सही दिशा और सावधानी से रखे जाने पर यह धन, स्वास्थ्य और खुशहाली बढ़ाता है. हिन्दू धर्म का एक प्राचीन नियम है कि रोटी बनाने की शुरुआत हमेशा गौमाता को दान से करें. कहते हैं, पहली रोटी गौमाता को खिलाने से घर में 33 कोटि देवताओं की कृपा रहती है. इससे पितृदोष, राहु-केतु के दोष शांत होते हैं और अन्न-धन की कमी कभी नहीं होती है.
इस्तेमाल के बाद साफ करें
रोटी बनाने के बाद चकला-बेलन को गंदा छोड़ना अशुभ माना जाता है. हमेशा अच्छे से धोकर, सुखाकर और सुरक्षित जगह पर रखें. सीधा और साफ-सुथरा रखना घर की सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है.
---विज्ञापन---
बेलन को चकले पर न रखें
बेलन को चकले पर खड़ा करना या उल्टा लिटाना वास्तु दोष है. इससे घर में नेगेटिविटी बढ़ती है और सकारात्मक ऊर्जा रुक जाती है. हमेशा बेलन को अलग और सुरक्षित जगह पर रखें.
---विज्ञापन---
गुस्से में न फेंके
रसोई में चिड़चिड़ाहट या गुस्से में बेलन-चकला इधर-उधर फेंकना मां लक्ष्मी को नाराज करता है. घर की बरकत कम हो जाती है. हमेशा आदर और प्यार से इन्हें रखें.
ये भी पढ़ें: Fridge Vastu Tips: सावधान! फ्रिज पर भूल से भी न रखें पैसे समेत ये 7 चीजें, वरना हो सकते हैं कंगाल
बंद किस्मत का उपाय
अगर लंबे समय से धन की रुकावट है, तो शुक्रवार को नया चकला-बेलन खरीदकर किसी जरूरतमंद महिला को दान करें. यह उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और घर में बरकत लौट आती है.
रसोई में सही स्थान
चकला-बेलन हमेशा दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व में रखें. ऊंचाई पर रखना शुभ होता है. जमीन पर रखना अशुभ माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और भोजन में स्वाद और पोषण बढ़ता है.
रात में सावधानी
रात को सोने से पहले चकला-बेलन को साफ करके ढककर रखें. खुले रखने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और सुबह का भोजन प्रभावित हो सकता है.
पुराना या टूटा हो तो
अगर चकला-बेलन पुराना या टूट गया है, तो बहते पानी में प्रवाहित करें या किसी मंदिर में दान करें. नया चकला-बेलन ही इस्तेमाल करें. पुराना घर में रखना अशुभ होता है.
इन आसान वास्तु नियमों का पालन कर आप अपनी रसोई को सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र बना सकते हैं. छोटे-छोटे बदलाव से घर में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Surya Arghya Rules: सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जरूर करें ये एक काम, ग्रह दोष होंगे खत्म, धन-दौलत में होगी बढ़ोतरी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।