Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Career Vastu Tips: प्रमोशन रुक गया है, सैलरी नहीं बढ़ रही है? ये 5 असरदार वास्तु उपायों से खुलेंगे तरक्की के रास्ते

Career Vastu Tips: क्या मेहनत के बावजूद प्रमोशन रुक गया है या सैलरी नहीं बढ़ रही है? यह ऑफिस या घर की असंतुलित ऊर्जा की वजह से हो सकता है. आइए जानते हैं, वे 5 असरदार करियर वास्तु टिप्स जो तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं.

Career Vastu Tips: आज के दौर में हर कोई चाहता है कि करियर में तेजी से तरक्की मिले, सैलरी बढ़े और काम में पहचान बने. लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद प्रमोशन रुक जाता है, इंक्रीमेंट नहीं होता है या मौके हाथ से निकल जाते हैं. अगर आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं, तो हो सकता है आपके ऑफिस या घर की वास्तु ऊर्जा संतुलित न हो. वास्तुशास्त्र के कुछ आसान उपाय इस रुकावट को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं, 5 असरदार करियर वास्तु टिप्स, जो प्रोफेशनल ग्रोथ के रास्ते खोल सकते हैं.

सही रखें ऑफिस डेस्क की दिशा

आपकी टेबल की दिशा आपके काम की ऊर्जा तय करती है. कोशिश करें कि आप उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके काम करें. यह दिशा बुद्धि और प्रगति की प्रतीक मानी जाती है.
टेबल को दीवार से चिपकाकर न रखें, पीछे थोड़ा खाली स्पेस छोड़ें, ताकि प्रगति के रास्ते खुले रहें.

---विज्ञापन---

टेबल पर न रखें अनावश्यक सामान

बिखरी हुई टेबल, बिखरे विचारों की निशानी होती है. अनावश्यक कागज, फाइलें या पुराने रसीदें हटा दें. टेबल पर सिर्फ जरूरी चीजें रखें. लैपटॉप, नोटपैड और एक हरा पौधा जैसे मनी प्लांट या बैंबू प्लांट, जो सकारात्मकता लाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Hastrekha: क्या आपके हाथ में भी है ‘मछली का चिह्न’, जानें जीवन में क्या फल देता है यह निशान

दक्षिण-पश्चिम कोना करें मजबूत

घर या ऑफिस का दक्षिण-पश्चिम कोना स्थिरता और अधिकार का स्थान माना जाता है. यहां भारी फर्नीचर या कोई सफलता दर्शाने वाला प्रतीक रखें, जैसे ट्रॉफी, सर्टिफिकेट या प्रेरणादायक फोटो. इससे आत्मविश्वास और लीडरशिप क्वालिटी बढ़ती है.

नकारात्मक ऊर्जा से ऐसे बचें

ऑफिस के प्रवेश द्वार के पास जूते, कचरा या बंद घड़ी न रखें. इससे ऊर्जा का प्रवाह रुकता है. घर या ऑफिस में नमक के पानी का कटोरा किसी कोने में रखकर सप्ताह में एक बार बदलें. यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और वातावरण हल्का करता है.

क्रिस्टल और रंगों की मदद लें

करियर ग्रोथ के लिए सिट्रीन या ग्रीन एवेंचुरिन क्रिस्टल बहुत उपयोगी माने जाते हैं. इन्हें अपने वर्कस्पेस पर रखें. साथ ही ऑफिस या वर्क कॉर्नर में नीला और हरा रंग शामिल करें. ये विकास, शांति और निर्णय क्षमता बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 प्रकार के लोगों से हमेशा रहें सावधान, इंसान की जड़ों को कर देते हैं खोखला

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---