TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Car Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में खड़ी न करें ‘कार-बाइक’, दुर्घटना-धन खर्च बढ़ना तय!

Car Vastu Tips: आज के समय में अधिकतर लोगों के पास कार या बाइक है। हालांकि कई बार व्यक्ति का वाहन ही उनके लिए परेशानी की वजह बन सकता है। शास्त्रों में बताया गया है कि गलत दिशा में वाहन को पार्क करने से घर में कंगाली आती है। चलिए जानते हैं वाहन से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में।

कार-बाइक से जुड़े वास्तु नियम
Car Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का खास महत्व है। हर एक दिशा में रखी चीज का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। जहां कुछ चीजों से व्यक्ति को नुकसान होता है तो कुछ के कारण लाभ भी होता है। शास्त्रों में घर में मौजूद छोटी से छोटी चीज की सही दिशा के बारे में बताया गया है। यहां तक कि कार, बाइक, ट्रक, साइकिल, मोटर वाहन और गैरेज आदि की सही दिशा और स्थान के बारे में भी बताया गया है। चलिए जानते हैं वाहन की दिशाओं से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में।

किस दिशा में पार्क नहीं करना चाहिए वाहन?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने घर की साउथ दिशा में भूलकर भी कार व बाइक को पार्क नहीं करना चाहिए। इससे आपको धन हानि हो सकती है। इसके अलावा कभी भी आपका एक्सीडेंट हो सकता है। ये भी पढ़ें- Video: शुक्र के अस्त होने से पहले इस राशि के लोगों को होगा लाभ, मिलेगी बड़ी सफलता!

पार्किंग के लिए कौन-सी दिशा है शुभ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कार व बाइक को खड़ा करना चाहिए। यदि इस दिशा में आप वाहन को खड़ा करेंगे तो आपके घर का वास्तु सही रहेगा और दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा कम हो जाएगी। कार को इस प्रकार खड़ा करना चाहिए कि निकालते और पार्क करते समय वो सीधी चले और रिवर्स गियर की जरूरत न पड़े।

किस दिशा में नहीं होना चाहिए गैरेज?

घर में कभी भी गैरेज साउथ दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। यदि आपके घर में साउथ दिशा में गैरेज होगा तो आपके खर्चों में वृद्धि होगी और कभी भी आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है।

गैरेज के लिए कौन-सी दिशा है शुभ?

घर में गैरेज प्रवेश द्वार से पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना शुभ माना जाता है। पूर्व या उत्तर दिशा के अलावा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में भी गैरेज बनाया जा सकता है। गैरेज के मुख्य द्वार की ऊंचाई कंपाउंड वॉल से कम होनी चाहिए। अगर ऊंचाई ज्यादा होगी तो घर में अशांति, दुख और दरिद्रता बढ़ेगी। इसके अलावा घर का कोई न कोई सदस्य हर समय बीमार ही रहेगा। ये भी पढ़ें- Kaalchakra: कामकाज के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मार्च माह? जानें पंडित सुरेश पांडेय से डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---