Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vehicle Purchase Date 2026: नया साल, नई शुरुआत; जानिए जनवरी में नई कार खरीदने का शुभ मुहूर्त और दिन

January 2026 Vehicle Purchase Date: यदि आप जनवरी के महीने में नया वाहन जैसे बाइक, कार या दूसरी गाड़ियां लेने की योजना बना रहे हैं, तो इस महीने में कई बेहतरीन शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं, जनवरी 2026 में किसी भी प्रकार नई गाड़ी खरीदने का शुभ दिन, तारीख और मुहूर्त क्या है?

January 2026 Vehicle Purchase Date: 'नया साल, नई शुरुआत' यह केवल एक स्लोगन नहीं है, बल्कि समय का वह अवसर हो हमें यह नए लक्ष्य निर्धारित करने, पुरानी आदतों को बदलने और अपने जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है. नए साल में अपनी जरूरतों के हिसाब से एक नया वाहन, जैसे कार, जीप, बाइक आदि लेना निस्संदेह एक नई और सकारात्मक शुरुआत हो सकती है. आइए जानते हैं, जनवरी 2026 में किसी भी प्रकार नई गाड़ी खरीदने का शुभ दिन, तारीख और मुहूर्त क्या है?

वाहन खरीद: शुभ दिन और मुहूर्त का महत्व

हिंदू मान्यताओं के अनुसार ग्रह और नक्षत्र मानव जीवन को प्रभावित करते है. जब ग्रह अनुकूल स्थिति मे रहते है तब लिया गया निर्णय सुख, शांति और सुरक्षा प्रदान करता है. वाहन खरीद के समय शुभ मुहूर्त देखने की परंपरा इसी विश्वास से जुड़ी है. ऐसा माना जाता है कि शुभ समय पर खरीदा गया वाहन सुरक्षित रहता है और परिवार के लिए समृद्धि लाता है. इसी कारण लोग खरीद की तारीख पहले से तय करते है.

---विज्ञापन---

जनवरी 2026 में वाहन खरीद के शुभ दिन

जनवरी 2026 के दौरान कई ऐसे दिन है जो कार, बाइक, स्कूटर या अन्य वाहन खरीद के लिए श्रेष्ठ माने गए है. इन तिथियों पर ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहती है और नक्षत्र भी सहयोग प्रदान करते है. यदि आप नए साल के आरंभ पर वाहन खरीद की योजना बना रहे है तो यह समय उपयोगी सिद्ध हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Guru Pushya Yog 2026 Dates: साल 2026 में 3 बार बनेगा परम लाभकारी गुरु पुष्य योग, जानें डेट और महत्व

जनवरी 2026 के शुभ दिन और मुहूर्त

जनवरी 1, गुरुवार को प्रातः 07:14 से रात्रि 10:22 तक रोहिणी नक्षत्र वाहन खरीद के लिए उत्तम है.
जनवरी 2, शुक्रवार को सायं 06:53 से 08:04 तक मृगशिरा नक्षत्र शुभ फल देता है.
जनवरी 4, रविवार को प्रातः 07:15 से 12:29 तक पुनर्वसु नक्षत्र लाभकारी माना गया है.
जनवरी 5, सोमवार को प्रातः 09:56 से दोपहर 01:25 तक पुष्य नक्षत्र विशेष शुभ है.
जनवरी 11, रविवार को प्रातः 07:15 से 10:20 तक चित्रा नक्षत्र अनुकूल है.
जनवरी 12, सोमवार को दोपहर 12:42 से रात्रि 09:05 तक स्वाति नक्षत्र अच्छा समय देता है.
जनवरी 14, बुधवार को प्रातः 07:15 से सायं 05:52 तक अनुराधा नक्षत्र उपयुक्त है.
जनवरी 21, बुधवार को प्रातः 07:14 से अगले दिन 02:47 तक धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र लाभदायक है.
जनवरी 28, बुधवार को प्रातः 09:26 से अगले दिन 07:11 तक रोहिणी नक्षत्र श्रेष्ठ माना गया है.
जनवरी 29, गुरुवार को प्रातः 07:11 से दोपहर 01:55 तक मृगशिरा नक्षत्र शुभ है.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, ये सभी तारीख, दिन, नक्षत्र और मुहूर्त जनवरी 2026 में वाहन परचेज के लिए बेस्ट हैं।

वर्ष 2026 के विशेष शुभ अवसर

साल 2026 के कुछ दिन और पर्व ऐसे भी है जो वाहन खरीद के लिए अत्यंत शुभ माने जाते है. अक्षय तृतीया पर किया गया निवेश स्थायी फल देता है. गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि नई शुरुआत के प्रतीक है. विजयादशमी साहस और सफलता से जुड़ी है. धनतेरस और दिवाली समृद्धि और खुशहाली का संकेत माने जाते है. आपको बता दें कि इन अवसरों पर नया वाहन खरीद की परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें: Palmistry Secrets: सीमियन लाइन क्या है? हथेली की ये एक खास रेखा बनाती है व्यक्ति को बेहद लकी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---