Birth Astrology: व्यक्ति की कुंडली से उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. कुंडली में ग्रह स्थिति के अनुसार, उसके भविष्य के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. ज्योतिष में जन्म के दिन यानी सप्ताह में किस दिन जन्म हुआ है इसे भी खास माना जाता है. सप्ताह में किस दिन जन्म हुआ है इसके मुताबिक, व्यक्ति का स्वभाव, खासियत और उसकी खामिया जान सकते हैं. आप दिन के अनुसार, स्वामी ग्रह और इससे ग्रह के प्रभाव से स्वभाव और पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं.
सोमवार को जन्मे लोग
सोमवार का दिन चंद्रमा से संबंधित होता है. इस दिन जन्मे लोगों पर चंद्रमा का प्रभाव होता है. यह लोग बहुत ही चंचल और मूडी स्वभाव के होते हैं. यह लोग आसानी से प्रसन्न और नाराज हो जाते हैं. इन्हें रिश्तों को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
---विज्ञापन---
मंगलवार को जन्मे लोग
मंगलवार के स्वामी ग्रह मंगल ग्रह हैं. मंगलवार के दिन जिसका जन्म होता है उसके ऊपर मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है. यह लोग क्रोधी होते हैं. बचपन में यह अक्सर बीमार रहते हैं. यह लोग अपनी बातों पर कायम रहते हैं.
---विज्ञापन---
बुधवार को जन्मे लोग
बुधवार के दिन जन्म लेने वाले लोगों पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है. बुध ग्रह के प्रभाव से यह लोग मीठी वाणी बोलते हैं. इनकी पढ़ाई-लिखाई में अच्छी रुचि होती है. हालांकि, इन लोगों में कई बार अहंकार की भावना आ जाती है.
ये भी पढ़ें – Astro Tips: नवग्रह दोष को दूर करेंगे नहाने से जुड़े उपाय, ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी तो बनेंगे अमीर
गुरुवार को जन्मे लोग
जिनका जन्म सप्ताह में गुरुवार के दिन हुआ हो उन लोगों पर गुरु ग्रह का प्रभाव होता है. गुरु के प्रभाव के कारण आपको मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है. यह लोग करियर में सफलता हासिल करते हैं.
शुक्रवार को जन्मे लोग
शुक्रवार को जन्म लेने वाले लोगों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. इन लोगों का स्वभाव मिलनसार और विनम्र होता है. यह लोग होशियार, धनवान और तेज बुद्धि के होते हैं. इन लोगों को अति आत्मविश्वास और लापरवाही से बचना चाहिए.
शनिवार को जन्मे लोग
शनिवार के दिन का संबंध शनि ग्रह से होता है. ऐसे में जिन लोगों का जन्म शनिवार के दिन हुआ है उनके ऊपर शनि ग्रह का प्रभाव होता है. शनिवार को जन्मे लोग पराक्रमी, परिश्रमी और कठोर स्वभाव के होते हैं. यह लोग अनुशासित और धैर्यवान होते हैं.
रविवार को जन्मे लोग
रविवार का संबंध सूर्य से होता है. जो लोग रविवार को जन्मे हैं उन्हें बचपन में बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इन्हें जीवन में सफलता हासिल करने में कामयाबी मिलती है. सूर्य के प्रभाव से इन्हें खूब मान-सम्मान मिलता है. इन लोगों को गुस्सा बहुत आता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.