भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए भानु सप्तमी का व्रत रखना शुभ माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सूर्य का प्रकाश जब धरती पर पड़ा था, तो उस दिन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि थी। इसलिए हर साल इस तिथि पर सूर्य देव की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत रखना शुभ माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों के राजा का स्थान दिया गया है, जो आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा और सकारात्मकता के कारक हैं। जिन लोगों के ऊपर सूर्य देव मेहबान होते हैं या जिन जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति बेहद मजबूत होती है, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है। साथ ही समाज में व्यक्ति का नाम होता है और कभी भी उसके आत्मविश्वास में कमी नहीं आती है। चलिए जानते हैं वर्ष 2025 में किस दिन भानु सप्तमी का व्रत रखा जाएगा।